/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019PMMODICHAUKIDAR-24.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी तालकटोरा स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए
PM नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से 'मैं भी चौकीदार' अभियान के तहत देश भर में 500 जगह पर लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम ने कहा कि पिछले पांच सालों में जो उन्हें सफलता मिली है, उनका मूल कारण जनभागीदारी है. जनता चौकीदार बनी है इसलिए स्वच्छता आंदोलन आज देश भर में फैल चुका है. कर्तव्य और अधिकार में संतुलन जरूरी है. उन्होंने कहा कि चौकीदार का मतलब सिर्फ टोपी पहनकर सीटी बजाना नहीं है.
इस अभियान में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के चांदनी चौक में तो गृहमंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी दिल्ली में हैं. दिल्ली के उत्तमनगर में सुषमा स्वराज और सांसद परवेश वर्मा तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आगरा में, सुल्तानपुर में मेनका गांधी और पीलीभीत में वरुण गांधी में हैं, जबकि भोपाल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रामपुर में जयाप्रदा पीएम मोदी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau