अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषणों में लगातार कांग्रेस नेता अहमद पटेल पर हमला करते रहे हैं. पीएम मोदी ने बताया कि आरोप पत्र में 'AP' का नाम सामने आया है. उन्होंने इसका मतलब अहमद पटेल बताया है. इससे बौखलाए अहमद पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी की भाषणों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मोदी पर गटर पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नरेंद्र मोदी की भाषणों पर कहा कि वे जैसे बोलते हैं ऐसा लगता है कोई देहाती बोल रहा है. मोदी देहाती म्युनिसिपलिटी राजनीति करते हैं. अगर मेरे खिलाफ कुछ सबूत मिलता है तो कोर्ट में जांच कराएं. दोषी पाए जाने पर मुझे फांसी पर लटका देना.
यह भी पढ़ें - अगस्तावेस्टलैंड मामले में सात करोड़ यूरो की राशि का दो बिचौलियों के जरिए भुगतान किया गया : ईडी
उन्होंने कहा कि यह चुनावी माहौल है. पीएम मोदी का आरोप निराधार है. मोदी केवल जुमलों की पॉलिटिक्स करते हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चौकीदार और उनके सहयोगी बिना किसी सबूत के गलत के गलत जगह हाथ डाला है. इसका जवाब जनता लोकसभा चुनाव में देगी. कहावत में कहते हैं न एक चोर को हर कोई चोर ही दिखता है. पीएम मोदी को निराधार आरोप लगाने के बजाय उन्हें देश की जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए. उन्हें जवाब देना चाहिए कि युवा क्यों बेरोजगार हैं? किसान क्यों परेशान हैं? जीएसटी को लेकर व्यापारी क्यों परेशान हैं? मोदी सरकार की घबराहट और बौखलाहट साफ दिख रही है. उन्होंने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. दूध का दूध और पानी का पानी होने में टाइम नहीं लगेगा.
Source : News Nation Bureau