PM Modi Exclusive Interview: 10 % सीटें भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस: जानें न्यूज नेशन पर क्या बोले पीएम मोदी

PM Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों लोकसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त है. इसी बीच उन्होने न्यूज नेशन को सुपर एक्सक्लुसिव इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होने कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Feature Image 400 2

PM Modi Exclusive Interview( Photo Credit : News nation)

PM Modi Exclusive Interview On News Nation:  प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों लोकसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त है. इसी बीच उन्होने न्यूज नेशन को सुपर  एक्सक्लुसिव इंटरव्यु दिया. इस दौरान उन्होने कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यही नहीं बातों ही बातों में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होने इंटरव्यू के दौरान कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस 10 प्रतिशत सीटें भी नहीं जीत पाएगी. यही नहीं उन्होने 400 पार नारे का मतलब भी बताया. साथ ही कहा कि एनडीए चार चरणों में बहुमत पार कर चुका है. अब 400 पार की लड़ाई शेष है.  एनडीए 400 पार की और तेजी से बढ़ रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Lok Sabha elections 2024: पांचवें चरण में क्या है यूपी की 14 सीटों का गणित, इन दिग्गजों पर टिकीं देश की निगाहें

मेरा विरोध लोकतंत्र का विरोध
 दरअसल, न्यूज नेशन के सीनियर रिपोर्टर विकास चंद्रा ने प्रधानमंत्री मोदी से खास बातचीत की. जिसमें उन्होने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा विरोध करने वाले देश का विरोध कर रहे हैं. साथ ही कहा कि मोदी का कोई मैजिक नहीं है. यह मैजिक मतदाताओं का है. उन्होने कहा कि 75 साल तक देश के 90 प्रतिशत लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई गई. विपक्ष पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये देश के संविंधान को नहीं मानते. मतदाता अब जागरूक हो चुका है. इसलिए अब सोच-समझकर वोट करते हैं. ताकि भारत मजबूत हो. 

गठबंधन पर जमकर निशाना साधा 
पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर भी जमकर भड़ास निकाली. उन्होने कहा इंडी गठबंधन कुछ नहीं है.  चुनाव बाद खुद ही बिखर जाएगा.  ओडिसा की राजनीति पर पीएम मोदी बेबाकी से बात की. उन्होने कहा कि ओडिसा के लोगों ने सदा से स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी है. उन्हें गुलामी मंजूर नहीं है. अब ओडिसा में परिवर्तन होने वाला है. यह चुनाव उडीसा के लोगों का सम्मान बचाने का चुनाव  बन गया है..  उन्होने कहा  कि विपक्ष के पास कोई विजन नहीं है. उन्होने तंज कसते हुए  कहा कि कुछ फोटो तो निकलवाए थे. लेकिन नजर नहीं आए. यानि पीएम मोदी को बता दिया कि इंडी गठबंधन कुछ नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • न्यूज नेशन को प्रधानमंत्री मोदी ने दिया एक्सक्लुसिव इंटरव्यू
  • विपक्ष को जमकर सुनाई खरी-खोटी, सुपड़ा साफ  होने की बात कही
  • अभी तक  के चुनाव में ही बीजेपी को बहुमत मिल चुका है, अब 400 पार की ओर बढ़ रही बीजेपी 

Source : News Nation Bureau

PM Modi's interview to newsnationtv PM Modi's interview PM Modi Interview PM Modi newsnation PM modi
      
Advertisment