Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: आज 19 अप्रैल 2024 से लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सोशल मीडिया को जरिए अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना वोट देकर भारत में रिकॉर्ड बनाएं. आज 102 निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. जिसके नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. आज पहले चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है जिसके लिए कुल 1625 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। लोगों का एक वोट देश के भविष्य को बनाने में बड़ा योगदान देगा. पीएम मोदी ने लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने को कहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें लिखा है, "2024 के लोकसभा चुनाव आज से शुरू हो रहे हैं! 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है, मैं इन सीटों पर मतदान करने वाले सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं। आखिरकार, हर वोट मायने रखता है और हर आवाज मायने रखती है!" मोदी ने विभिन्न भारतीय भाषाओं में अपील की।
विश्व के सबसे प्रसिद्ध प्रधानमंत्रियों में से एक मोदी जी की अपील के बाद लोगों में भी उत्साह की लहर दौड़ी है. आज भारत में जहां-जहां भी वोटिंग हो रही है वहां पर लोगों की लंबी कतारें सुबह से ही दिखनी शुरू हो चुकी हैं. इस बार देश के कितने प्रतिशत वोटर अपना मतदान डालकर रिकॉर्ड बनाते हैं ये बस कुछ ही समय में पता चल जाएगा.
अगर आपके राज्य में भी आज वोटिंग है तो आप भी पीएम मोदी की इस अपील को सुनें और घर से निकलकर आज अपना वोट डालने जरूर जाएं. आपका एक वोट आपके देश के लिए आपका सबसे बड़ा योगदान है. आपका वोट एक सही प्रत्याशी को चुनने में मदद करता है जो देश को चलाने में अपने योगदान देते हैं. तो आज घर से बाहर निकलें और वोट करें.
Source : News Nation Bureau