logo-image

पीयूष गोयल ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, कही ये बात

कंप्यूटर बाबा का हठयोग करना कांग्रेस उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को महंगा पड़ गया है.

Updated on: 10 May 2019, 09:39 PM

highlights

  • पीयूष गोयल ने कहा दिग्विजय सिंह के खाते में हठयोग का खर्च जोड़ा जाए
  • छिंदवाड़ा की शिकायत पर चुनाव आयोग की कार्रवाई के लिए धन्यवाद
  • पश्चिम बंगाल में बिना डरे वोटर करे मतदान

नई दिल्ली:

कंप्यूटर बाबा का हठयोग करना कांग्रेस उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को महंगा पड़ गया है. कार्यक्रम का पूरा खर्च दिग्विजय सिंह के चुनाव खर्च खाते में जोड़ा जाएगा. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि दिग्विजय सिंह का हृदय परिवर्तन हुआ है. जो हजारों रुपए का खर्चा हवन पर हुआ है ये चुनावी दृष्टि से हुआ है ये सब खर्चा उनके चुनावी खर्च में जोड़ा जाए.

इसके साथ ही पीयूष गोयल ने चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमने छिंदवाड़ा में प्रशासन का दुरुप्रयोग करने का मुद्दा उठाया था उसपर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की. इस बार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होगा.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान से आ रहे कार्गो विमान को लैंडिंग के लिए एयरफोर्स ने किया मजबूर, पायलट से पूछताछ जारी

इसके साथ ही पीयूष गोयल ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि पश्चिम बंगाल में भी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराया जाए. हिंसा फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वोटर बिना किसी डर के मतदान केंद्र जाए और वोट डालने. आपकी सुरक्षा हम सुनिश्चित करेंगे.