पीयूष गोयल ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, कही ये बात

कंप्यूटर बाबा का हठयोग करना कांग्रेस उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को महंगा पड़ गया है.

कंप्यूटर बाबा का हठयोग करना कांग्रेस उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को महंगा पड़ गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पीयूष गोयल ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, कही ये बात

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो)

कंप्यूटर बाबा का हठयोग करना कांग्रेस उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को महंगा पड़ गया है. कार्यक्रम का पूरा खर्च दिग्विजय सिंह के चुनाव खर्च खाते में जोड़ा जाएगा. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि दिग्विजय सिंह का हृदय परिवर्तन हुआ है. जो हजारों रुपए का खर्चा हवन पर हुआ है ये चुनावी दृष्टि से हुआ है ये सब खर्चा उनके चुनावी खर्च में जोड़ा जाए.

Advertisment

इसके साथ ही पीयूष गोयल ने चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमने छिंदवाड़ा में प्रशासन का दुरुप्रयोग करने का मुद्दा उठाया था उसपर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की. इस बार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होगा.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान से आ रहे कार्गो विमान को लैंडिंग के लिए एयरफोर्स ने किया मजबूर, पायलट से पूछताछ जारी

इसके साथ ही पीयूष गोयल ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि पश्चिम बंगाल में भी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराया जाए. हिंसा फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वोटर बिना किसी डर के मतदान केंद्र जाए और वोट डालने. आपकी सुरक्षा हम सुनिश्चित करेंगे.

HIGHLIGHTS

  • पीयूष गोयल ने कहा दिग्विजय सिंह के खाते में हठयोग का खर्च जोड़ा जाए
  • छिंदवाड़ा की शिकायत पर चुनाव आयोग की कार्रवाई के लिए धन्यवाद
  • पश्चिम बंगाल में बिना डरे वोटर करे मतदान

Source : News Nation Bureau

election commission Piyush Goyal lok sabha election 2019 Digvijay Singh
Advertisment