मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को देश की जनता जवाब देगी, क्योंकि सेना का अपमान देश की जनता सहन नहीं करेगी. शिवराज ने पन्ना और मुरैना में आयोजित जनसभाओं में कहा, "वायुसेना की एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों, सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वालों पर देश की जनता विश्वास नहीं करती. देश की जनता सेना का अपमान सहन नहीं करेगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगी."
शिवराज ने खजुराहो से बीजेपी उम्मीदवार विष्णु दत्त शर्मा और मुरैना से पार्टी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नामांकन में हिस्सा लेने के बाद पन्ना और मुरैना में जनसभाओं को संबोधित किया.
चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, "संप्रग सरकार के समय मुंबई में आतंकी हमला हुआ, लेकिन सरकार चुप बैठी रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को कार्रवाई के लिए फ्री हैंड दिया. ऐसे निर्णय कांग्रेस नहीं ले सकती, क्योंकि इसके लिए 56 इंच की छाती चाहिए, जो कांग्रेस के पास नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण हो रहा है. देश की जनता पिछले पांच सालों में आए बदलावों को महसूस कर रही है. आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता अपने वोट के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को अपना आशीर्वाद देगी और भारी बहुमत से देश में फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी, राजग की सरकार बनेगी."
इन सभाओं में प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्घे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी उपस्थित रहे.
Source : IANS