लोकसभा चुनाव 2019 : उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में साथ पसंद है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना साहिब में रोड शो किया, इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद रहे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019 : उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में साथ पसंद है

रोड शो करते राहुल गांधी, तेजश्वी यादव और शत्रुघ्न सिन्हा (फोटो -एएनआई)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पटना में रोड शो किया. इस दौरान पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजश्वी यादव भी मौजूद रहे. लेकिन इस रोड शो में राहुल गांधी और तेजश्वी यादव की जोड़ी पर सबकी निगाहें टिकी थी. उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी को साथ पसंद है के नारे लगते थे. उस वक्त अखिलेश और राहुल की जोड़ी चर्चे में थी. लेकिन अब बिहार में भी साथ पसंद है देखने को मिल रहा है. लोकसभा चुनाव के 6 चरण समाप्त हो गए हैं. सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे. जिसमें पटना साहिब लोकसभा सीट सबसे हॉट शीट है. यहां से बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उसके सामने कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा चुनावी मैदान में हैं.

Advertisment

पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा

पटना में रैली करने से पहले राहुल गांधी आज यानी गुरुवार को अलवर में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात की और उन्हें तथा उनके परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. गांधी ने कहा, 'पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं यहां पीड़िता के परिवार से मिलने आया हूं ना कि कोई राजनीति करने. मैंने यहां जो भी कहा है उसे अमल में लाऊंगा.

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी ने पटना में रोड शो किया
  • राहुल ने तेजश्वी यादव, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ किया रोड शो
  • राहुल और तेजश्वी की जोड़ी पर सबकी निगाहें
Tejashwi yadav rahul gandhi Congress President lok sabha election 2019 Patna Sahib Shatrughan Sinha Patna
      
Advertisment