बिहार महागठबंधन की पहली लिस्ट रविवार को होगी जारी, पप्पू यादव भी हो सकते हैं शामिल : रंजीत रंजन

वहां से लगातार नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इस बीच सुपौल से कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन ने अपने पति पप्पू यादव के महागठबधन में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बिहार महागठबंधन की पहली लिस्ट रविवार को होगी जारी, पप्पू यादव भी हो सकते हैं शामिल : रंजीत रंजन

रंजीत रंजन ने दिया बयान

लोकसभा चुनाव 2019 की उद्घोषणा हो चुकी है ऐसे में बिहार की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है. वहां से लगातार नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इस बीच सुपौल से कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन ने अपने पति पप्पू यादव के महागठबधन में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. जब रंजीत रंजन से ये सवाल किया गया कि पप्पू यादव भी महागठबंधन में आना चाहते हैं चो इसपर उन्होंने कहा, ये पार्टी के आलाकमान तय करते हैं. अभी हमलोग विचार विमर्श कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वो भी एक मजबूत कड़ी हैं. 17 तारीख को पता चल जाएगा.'' 

Advertisment

Congress's Ranjeet Ranjan in Patna: Mahagathbandhan in Bihar will announce its list of candidates on 17th March. I think Pappu Yadav will become a part of the gathbandhan. pic.twitter.com/1lGrYVYGc2

Source : News Nation Bureau

congress Pappu Yadav Mahagathbandhan in Bihar BJP Ranjeet Ranjan Mahagathbandhan Patna
      
Advertisment