सरबजीत सिंह की बहन ने बीजेपी से मांगा टिकट, यहां से लड़ना चाहती हैं चुनाव

सरबजीत की 2013 में हिंसक हमले के बाद लाहौर अस्पताल में मौत हो गई.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
सरबजीत सिंह की बहन ने बीजेपी से मांगा टिकट, यहां से लड़ना चाहती हैं चुनाव

सरबजीत सिंह

पाकिस्तान की जेल में हिंसक हमले के बाद दम तोड़ने वाले सरबजीत सिंह की बहन ने हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट मांगा है. पार्टी नेताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी. सरबजीत की 2013 में हिंसक हमले के बाद लाहौर अस्पताल में मौत हो गई. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस से कहा कि दलबीर कौर सिरसा से चुनाव लड़ना चाहती हैं. विवरण देने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी नेतृत्व को फैसला लेना है.

Advertisment

कौर ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैंने राज्य अध्यक्ष सुभाष बराला सहित कई भाजपा नेताओं से मुलाकात की है.अगर मौका मिला तो मैं चुनाव जीतूंगी."

यह भी पढ़ें- बिहार : कन्हैया कुमार ने सांसद पप्पू यादव को समर्थन देने की बात कही

वह 25 दिसंबर 2016 को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुई थीं. कौर ने कहा, "भाजपा में शामिल होने से पहले से वह पार्टी नेताओं के संपर्क में थीं और हरियाणा में उनके नेताओं के लिए प्रचार किया था." उनके भाई सरबजीत सिंह (49) की लाहौर की कोट लखपत जेल में 26 अप्रैल को साथी कैदियों द्वारा नृशंस हमले के बाद मौत हो गई थी.

वह पंजाब के सीमावर्ती जिले तरणतारण के भिखीविंड के निवासी थे.

Source : IANS

Sarabjit sister sarabjit singh Haryana Lok Sabha Elections 2019 Lok Sabha Elections pakistan
      
Advertisment