/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019SUKARNA-66.jpg)
पी सुधाकर रेड्डी (फोटो: ANI)
कांग्रेस से खफा तेलंगाना के नेता पी सुधाकर रेड्डी ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मिलाकर कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है. उन्होंने बताया कि मैं पिछले 40 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा था. पार्टी के कई उच्च पदों पर काम किया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे पार्टी की ओर से कई बार अपमानित किया गया, लेकिन मैंने एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम किया. तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी स्थानीय नेतृत्व की विफलता के कारण पिछले चुनाव में बुरी तरह से हारी थी. उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव फिर लड़ा जा रहा है.
P Sudhakara Reddy, who resigned from Congress party today: I have seen a strong leader in PM Modi. I have decided to join the party (BJP). State President has already welcomed me, I am also trying to meet the National President. I hope the PM gets a second tenure. pic.twitter.com/CYOtgkYSi2
— ANI (@ANI) March 31, 2019
रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस में अब राजनीति का व्यवसायीकरण हो गया है. पार्टी में बिचौलिए की वृद्धि हुई है. ईमानदार कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है. कार्यकर्ता जनता तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. पुलवामा आतंकी हमले पर रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. पुलवामा आतंकी हमले से हम सभी आहत हैं. लेकिन कुछ पार्टियों ने इस पर राजनीति करनी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें - Code of Conduct : दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को दिखाया जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी का मोटांज
P Sudhakara Reddy, who resigned from Congress today: I had been with Congress for last 40 yrs&faced humiliation at times. Yet I worked for party. We lost badly in Telangana in last elections due to failure of local leadership. LS elections are being contested under same leaders. pic.twitter.com/YSU7gp2KCz
— ANI (@ANI) March 31, 2019
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी एक मजबूत नेता हैं, वो देश को आगे ले जाने में सक्षम हैं. मैंने नरेंद्र मोदी में जो चीज देखी है वो राहुल गांधी में नहीं है. मोदी सरकार की नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.
Congress veteran P Sudhakar Reddy meets PM Modi, desires to join BJP
Read @ANI Story | https://t.co/FqDoVY5J7jpic.twitter.com/pD9P4BHNZ0
— ANI Digital (@ani_digital) March 31, 2019
बता दें कि चुनाव होने से पहले नेता दल- बदल का खेल-खेल रहे हैं. कुछ दिन पहले बीजेपी से शत्रुघ्न सिन्हा अलग हो गए. पार्टी बदलते ही उनके भी सुर बदल गए. उन्होंने कहा कि देश का राजनीतिक भविष्य कांग्रेस ही है.
Source : News Nation Bureau