MS Dhoni Birthday: धोनी के नाम दर्ज हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना है असंभव
पीएम मोदी और मलेशियाई प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की
Delhi Rain: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह शुरू हुई बारिश, अगले कुछ घंटों में और बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
IND vs ENG: टीम इंडिया ने चकनाचूर किया बर्मिंघम का 'गुरुर', इस मैदान पर पहली बार टेस्ट जीतकर रचा इतिहास
हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने बिलावल भुट्टो के बयान पर जताई नाराजगी, कहा- यह राष्ट्रीय हित के खिलाफ है
खुशखबरीः पीएम किसान निधि के अलावा मिलेंगे 3,000 रुपए एक्स्ट्रा, इस राज्य में बड़े स्तर पर तैयारी शुरू
करीना कपूर ने इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड छोड़ पहनी कोल्हापुरी चप्पल, पोस्ट शेयर कर इंटरनेशनल ब्रांड पर कसा तंज
IND vs ENG: शुभमन गिल ने रचा एक और इतिहास, गांगुली-धोनी, रोहित और विराट से निकले आगे, बने पहले भारतीय कप्तान
Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद

पी सुधाकर रेड्डी के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को मिलेगी मजबूती : राम माधव

हैदराबाद में सोमवार को होने वाली पीएम मोदी की रैली में भाग लेंगे पी सुधाकर

हैदराबाद में सोमवार को होने वाली पीएम मोदी की रैली में भाग लेंगे पी सुधाकर

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
पी सुधाकर रेड्डी के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को मिलेगी मजबूती : राम माधव

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने पी सुधाकर रेड्डी के बीजेपी में शामिल होने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पी सुधाकर कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता रहे हैं. रविवार को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. अब वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काम करने का निर्णय लिया है. बीजेपी में उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. तेलंगाना में बीजेपी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें - शेयर बाजार : प्रमुख आर्थिक आंकड़ों, आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक पर रहेगी नजर

बता दें कि पी सुधाकर रेड्डी ने अधिकारी रूप से बीजेपी में शामिल हो गया है. उन्होंने बताया कि हैदराबाद में सोमवार को मैं प्रधानमंत्री मोदी के रैली में भाग लेंगे. बीजेपी के साथ काम करने का निर्णय लिया है. तेलंगाना में बीजेपी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

कांग्रेस से खफा तेलंगाना के नेता पी सुधाकर रेड्डी ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने बताया कि वह पिछले 40 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा था. पार्टी के कई उच्च पदों पर उन्होंने काम किया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे पार्टी की ओर से कई बार अपमानित किया गया, लेकिन मैंने एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम किया. तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी स्थानीय नेतृत्व की विफलता के कारण पिछले चुनाव में बुरी तरह से हारी थी. उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव फिर लड़ा जा रहा है. रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस में अब राजनीति का व्यवसायीकरण हो गया है. पार्टी में बिचौलिए की वृद्धि हुई है. ईमानदार कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

BJP hyderabad lok sabha election 2019 Ram Madhav p sudhakara
      
Advertisment