/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019ram-61.jpg)
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने पी सुधाकर रेड्डी के बीजेपी में शामिल होने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पी सुधाकर कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता रहे हैं. रविवार को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. अब वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काम करने का निर्णय लिया है. बीजेपी में उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. तेलंगाना में बीजेपी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.
BJP national Gen Secy Ram Madhav on P Sudhakara Reddy joining BJP: He has been a senior leader of the Congress party. Today, he has joined BJP&has decided to work under the leadership of Modiji. His joining BJP will strengthen the party in Telangana. pic.twitter.com/dmJk6ja8Qu
— ANI (@ANI) March 31, 2019
यह भी पढ़ें - शेयर बाजार : प्रमुख आर्थिक आंकड़ों, आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक पर रहेगी नजर
बता दें कि पी सुधाकर रेड्डी ने अधिकारी रूप से बीजेपी में शामिल हो गया है. उन्होंने बताया कि हैदराबाद में सोमवार को मैं प्रधानमंत्री मोदी के रैली में भाग लेंगे. बीजेपी के साथ काम करने का निर्णय लिया है. तेलंगाना में बीजेपी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
P. Sudhakara Reddy on joining BJP: I have officially joined the Bharatiya Janata Party today. Tomorrow, I will take part in PM Narendra Modi's rally in Hyderabad. pic.twitter.com/h5KqqJeqQC
— ANI (@ANI) March 31, 2019
कांग्रेस से खफा तेलंगाना के नेता पी सुधाकर रेड्डी ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने बताया कि वह पिछले 40 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा था. पार्टी के कई उच्च पदों पर उन्होंने काम किया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे पार्टी की ओर से कई बार अपमानित किया गया, लेकिन मैंने एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम किया. तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी स्थानीय नेतृत्व की विफलता के कारण पिछले चुनाव में बुरी तरह से हारी थी. उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव फिर लड़ा जा रहा है. रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस में अब राजनीति का व्यवसायीकरण हो गया है. पार्टी में बिचौलिए की वृद्धि हुई है. ईमानदार कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau