/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/27/diggi-87.jpg)
दिग्विजय सिंह एक सभा को संबोधित करते हुए
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह फिर सुर्खियों में हैं. एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने पब्लिक से पूछा कि आजकल Google पर टाइप करो Feku तो किसा फोटो आता है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि विश्व में इनकी शोहरत इस बात की है कि ऐसा झूठा prime minister किसी देश का नहीं है.
Bhopal Congress candidate Digvijaya Singh, earlier today: Aajkal Google per type karo 'feku' toh kiska photo aata hai? Vishwa mein inki shauhrat iss baat ki hai, iss se jhoota prime minister kisi desh ka nahi, itna jhooth bolte hain. pic.twitter.com/vVdUqnnb8r
— ANI (@ANI) April 27, 2019
बता दें दिग्विजय सिंह भोपाल जिले के बैरसिया कस्बे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा, 'जिसके खाते में 15 लाख रुपए आ गए वह हाथ उठा दे.' इस पर अमित ने हाथ उठा दिया. तब दिग्विजय ने कहा कि तुम्हारे खाते में आ गए, आ जाओ. अकांउट नंबर ले आओ तुम्हारा. हम तुम्हारा नागरिक अभिनंदन करेंगे. तुम्हारे खाते में 15 लाख रुपए आ गए. अमित मंच पर गया और माइक पर कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया मोदी जी ने, आतंकवादियों को मारा.'
यह भी देखेंः Indian Political Leauge : PM मोदी की तारीफ से तिलमिलाए दिग्विजय सिंह
इतना सुनते ही मंच पर मौजूद एक अन्य शख्स ने अमित को बोलने से रोक दिया और उसे मंच से उतार दिया. युवक के मंच से जाने के बाद दिग्विजय ने कहा, 'अरे 15 लाख रुपए आए कि नहीं आए. अरे सर्जिकल स्ट्राइक मारा. तेरे खाते में 15 लाख रुपए आए कि नहीं आए. तेरे को रोजगार मिला क्या भाई, गुलाबी शर्ट. तेरे खाते में 15 लाख आ गए, नौकरी भी मिल गई.'
Source : News Nation Bureau