दिग्‍विजय सिंह ने पूछा-आजकल Google पर टाइप करो Feku तो किसका फोटो आता है

अपने बयानों को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहने वाले मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भोपाल से कांग्रेस उम्‍मीदवार दिग्‍विजय सिंह फिर सुर्खियों में हैं.

अपने बयानों को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहने वाले मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भोपाल से कांग्रेस उम्‍मीदवार दिग्‍विजय सिंह फिर सुर्खियों में हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
दिग्‍विजय सिंह ने पूछा-आजकल Google पर टाइप करो Feku तो किसका फोटो आता है

दिग्‍विजय सिंह एक सभा को संबोधित करते हुए

अपने बयानों को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहने वाले मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भोपाल से कांग्रेस उम्‍मीदवार दिग्‍विजय सिंह फिर सुर्खियों में हैं. एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिग्‍विजय सिंह ने पब्‍लिक से पूछा कि आजकल Google पर टाइप करो Feku तो किसा फोटो आता है. उन्‍होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि विश्‍व में इनकी शोहरत इस बात की है कि ऐसा झूठा prime minister किसी देश का नहीं है.

Advertisment

बता दें दिग्विजय सिंह भोपाल जिले के बैरसिया कस्बे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा, 'जिसके खाते में 15 लाख रुपए आ गए वह हाथ उठा दे.' इस पर अमित ने हाथ उठा दिया. तब दिग्विजय ने कहा कि तुम्हारे खाते में आ गए, आ जाओ. अकांउट नंबर ले आओ तुम्हारा. हम तुम्हारा नागरिक अभिनंदन करेंगे. तुम्हारे खाते में 15 लाख रुपए आ गए. अमित मंच पर गया और माइक पर कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया मोदी जी ने, आतंकवादियों को मारा.'

यह भी देखेंः Indian Political Leauge : PM मोदी की तारीफ से तिलमिलाए दिग्विजय सिंह

इतना सुनते ही मंच पर मौजूद एक अन्य शख्स ने अमित को बोलने से रोक दिया और उसे मंच से उतार दिया. युवक के मंच से जाने के बाद दिग्विजय ने कहा, 'अरे 15 लाख रुपए आए कि नहीं आए. अरे सर्जिकल स्ट्राइक मारा. तेरे खाते में 15 लाख रुपए आए कि नहीं आए. तेरे को रोजगार मिला क्या भाई, गुलाबी शर्ट. तेरे खाते में 15 लाख आ गए, नौकरी भी मिल गई.'

Source : News Nation Bureau

PM modi bhopal Digvijaya Singh Congress candidate Googl feku prime minister
      
Advertisment