logo-image

Rajasthan : राजस्थान में एक बार फिर खिला कमल, जानें किस सीट पर किसने ने मारी बाजी

राजस्थान की सभी 25 सीटों के नतीजे हैं. बीजेपी ने राजस्थान में एक बार फिर क्लीन स्वीप किया है.

Updated on: 23 May 2019, 07:16 PM

नई दिल्ली:

Rajasthan Lok Sabha Chunav Results 2019: राजस्थान की सभी 25 सीटों के नतीजे हैं. बीजेपी ने राजस्थान में एक बार फिर क्लीन स्वीप किया है. पूर्व सीएम वसुंधरे राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़ बारां सीट से चौथी बार विजयी रहे. वहीं, राज्य के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हार का सामना करना पड़ा है.

जयपुर ग्रामीण से बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह ने जहां कृष्णा पूनिया को तीन लाख 89403 वोटों से तो वहीं झालावाड़ से बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस के प्रमोद शर्मा को 453883 वोटों से पराजित किया है. जोधपुर सीट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के वैभव गहलोत को 270114 वोटों और राजसमंद से दिया कुमारी ने कांग्रेस की देवकीनंदन काका को 548942 वोटों से हराया है.

यह भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश में सिंधिया, दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गज पिछड़े, जानिए VIP सीटों का हाल

राजस्थान की सभी 25 सीटों के नजीजे आ गए हैं. अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी के भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस के झुनझुनवाला को 413671 वोटों से हराया है. जहां अवलर सीट से बीजेपी के बाबा बालक नाथ ने कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह को 323786 वोटों से हराया है, वहीं बांसवाड़ा से बीजेपी के कमल कटारा ने ताराचंद भगोरा को हराकर 3 लाख 4810 वोटों से जीते हैं. बीकानेर से बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस के मदन गोपाल मेघवाल को 263159 वोटों से मात दी है.

यह भी पढ़ें ः General election 2019: ओवैसी ने कहा- ईवीएम की नहीं बल्कि हिंदू के मन में हेराफेरी हुई है

बाड़मेर लोकसभा सीट से बीजेपी के कैलाश चौधरी 321189 वोटों से विजयी रहे. उन्होंने कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को भारी मतों से मात दी है. भरतपुर से रंजीता कोहली ने कांग्रेस के अभिजीत कुमार जाटव को 312389 वोटों से हराया है. भीलवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष चंद्र बगड़िया ने कांग्रेस के रामपाल शर्मा को 610920 वोटों से हराया. वह प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से विजयी रहे.

यह भी पढ़ें ः Loksabha Elections Results 2019: रामपुर में सपा के आजम खान जीत के करीब

चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा. बीजेपी के सीपी जोशी ने कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत को 574264 वोटों से पराजित किया है. चूरू से राहुल कासवान ने 329456 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी रफीक मंडेलिया को भारी मतों से मतों से हराया है. दौसा सीट से बीजेपी के जसकोर मीणा ने बाजी मारी. उन्होंने कांग्रेस की सविता मीणा को 77972 से हराया है.

यह भी पढ़ें ः भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने मानी हार, साध्वी प्रज्ञा ने कही ये बात

जहां श्रीगंगानगर सीट पर निहालचंद मेघवाल ने कांग्रेस के भरतराम मेघवाल को 405905 वोटों से तो वहीं जयपुर शहर से रामचरण बोहरा ने ज्योति खंडेलवाल को 418879 वोटों से हाराया है. जालौर से देवजी पटेल ने कांग्रेस के रतन देवासी को 261110 वोटों और झुंझुनू सीट पर नरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के सरवन कुमार को दो लाख 91 हजार 21 वोटों से मात दी है.

यह भी पढ़ें ः 'मोदी है तो मुमकिन है'...10 बातें जो पीएम नरेंद्र मोदी के रहते ही हुईं संभव

करौली धौलपुर सीट पर बीजेपी के मनोज राजोरिया ने कांग्रेस के संजय कुमार को 95954 वोट से हराया है. कोटा सीट पर ओम बिड़ला ने कॉंग्रेस के रामनारायण मीणा को 278580 से हराया है. नागौर सीट से एनडीए के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा को 178825 वोटों से मात दी है. पाली सीट से पीपी चौधरी ने कांग्रेस के बद्रीराम जाखड़ को 477196 वोटों से हराया है.

यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election Result Live: दक्षिण भारत में BJP का बेहतरीन प्रदर्शन

सीकर सीट से सुमेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस के सुभाष महरिया को 290234 वोटों से हराया है. टोंक सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कांग्रेस के नमो नारायण मीणा को 110593 वोटों से हराया. उदयपुर सीट से अर्जुन राम मीणा ने कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को 431843 वोटों से हराया है.