logo-image

ओडिशा लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 : BJP और BJD में कड़ी टक्कर, रुझानों में BJD आगे

Lok Sabha Elections 2019 Odisha Results Live Updates: ओडिशा लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 का ताजा हाल जानें www.newsstate.com पर

Updated on: 23 May 2019, 06:53 AM

नई दिल्ली:

Odhisha Lok Sabha Elections 2019 Latest Live Updates: लोकसभा (andhra pradesh lok sabha chunav results 2019) के सातों चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है.  ओडिशा (odisha lok sabha chunav results 2019) में बीजू जनता दल (Biju Janata Dal) और बीजेपी (BJP) के बीच मुख्‍य मुकाबला (odisha assembly election results 2019) रहने के आसार हैं. पिछले चुनाव (odisha general election results) में बीजेपी (live election results odisha) यहां खास कमाल (election commission live result) नहीं दिखा पाई थी, लेकिन राजनीतिक पंडित (odisha election result live) बता रहे हैं कि इस बार बीजेपी (latest election results) ओडिशा (odisha vote result) में बीजू जनता दल (odisha live election results online) को बराबर टक्‍कर दे रही है और उसके प्रदर्शन (live vote counting odisha) में काफी सुधार (odisha election result live today) हो सकता है. कांग्रेस (odisha lok sabha election results live update) यहां कोई खास कमाल (odisha live voting result) दिखाती नहीं दिख रही है. राज्‍य में विधानसभा की 147 और लोकसभा की 21 सीटों के लिए चुनाव (odisha general election live poll results) हुए हैं. मतगणना जारी है

 

Odisha Lok Sabha Chunav Results 2019 Live Updates on www.newsnationtv.com

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 3:46 बजे तक

ओडिशा में Congress-0 सीटों से आगे, BJP - 7 सीटों से आगे, BJD -14 से आगे OTH-0 सीटों से आगे

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon







































1 नृसिंह चरण दास बहुजन समाज पार्टी 1452 0 1452 0.47
2 पिनाकी मिश्र बीजू जनता दल 142934 0 142934 46.07
3 सत्य प्रकाश नायक इंडियन नेशनल कांग्रेस 12067 0 12067 3.89
4 डा. संबित पात्र भारतीय जनता पार्टी 148565 0 148565 47.89
calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 3:29 बजे तक








































1 नृसिंह चरण दास बहुजन समाज पार्टी 1371 0 1371 0.48
2 पिनाकी मिश्र बीजू जनता दल 132170 0 132170 45.9
3 सत्य प्रकाश नायक इंडियन नेशनल कांग्रेस 11286 0 11286 3.92
4 डा. संबित पात्र भारतीय जनता पार्टी 138254 0 138254 48.01
calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon







































1 नृसिंह चरण दास बीएसपी 1149 0 1149 0.51
2 पिनाकी मिश्र बीजेडी 105232 0 105232 46.3
3 सत्य प्रकाश नायक आईएनसी 9069 0 9069 3.99
4 डा. संबित पात्र बीजेपी 107891 0 107891 47.47
calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 2:17 बजे तक

रुझानों में 300 सीट के पार पहुंची BJP

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 12:35 बजे तक


ओडिशा में Congress-0 सीटों से आगे, BJP - 6 सीटों से आगे, BJD -15 से आगे OTH-0 सीटों से आगे

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

पुरी लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स








































1 नृसिंह चरण दास बीएसपी 482 0 482 0.55
2 पिनाकी मिश्र बीजेडी 41046 0 41046 46.53
3 सत्य प्रकाश नायक आईएनसी 4252 0 4252 4.82
4 डा. संबित पात्र बीजेपी 40854 0 40854 46.31
calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 12:16 बजे तक

पुरी से संबित पात्रा पीछे चल रहे हैं

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 12:06 बजे तक

ओडिशा में Congress-1 सीटों से आगे, BJP - 7 सीटों से आगे, BJD -14 से आगे OTH-0 सीटों से आगे

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 12:05 बजे तक

पुरी से संबित पात्रा आगे चल रहे हैं

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 11:52 बजे तक

ओडिशा में Congress-1 सीटों से आगे, BJP - 7 सीटों से आगे, BJD -14 से आगे OTH-0 सीटों से आगे

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 11:51 बजे तक

पुरी से संबित पात्रा 1054 वोट से आगे

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 11:50 बजे तक

पुरी से संबित पात्रा आगे हो गए हैं

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

पुरी से संबित पात्रा पीछे चल रहे हैं

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

रुझानों में अब तक 12 राज्यों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला 

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 10:56 बजे तक


ओडिशा में Congress-0 सीटों से आगे, BJP - 9 सीटों से आगे, BJD -11 से आगे OTH-0 सीटों से आगे

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

सभी 542 सीटों पर रुझान आए

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 10:47 बजे तक


ओडिशा में Congress-0 सीटों से आगे, BJP - 8 सीटों से आगे, BJD -11 से आगे OTH-0 सीटों से आगे

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 10:33 बजे तक

ओडिशा में  Congress-1,  BJP - 4 सीटों से आगे, BJD -11 से आगे OTH-0 सीटों से आगे

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 10:14 बजे तक


ओडिशा में BJP - 4 सीटों से आगे, BJD -15 से आगे OTH-0 सीटों से आगे

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 9:33 बजे तक

ओडिशा में  BJP - 2 सीटों से आगे, BJD -9 से आगे

calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 8:51 बजे तक

ओडिशा में  BJP - 1 सीटों से आगे, BJD -9 से आगे

calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

Lok Sabha Election Result 2019, Assembly Election Result 2019 की सबसे विश्वसनीय और सबसे तेज अपडेट पाएं- newstate.com पर.

calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - 8:37 बजे तक

ओडिशा में  BJD - 9 सीटों से आगे

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019

ओडिशा में लोकसभा की 21 सीट हैं. इनमें अनुसूचित जाति के लिए 3 सीटें और अनुसूचित जनजाति के लिए 5 सीटें आरक्षित हैं. 

calenderIcon 08:13 (IST)
shareIcon

देखिए सबसे तेज नतीजे newsstate.com के साथ

calenderIcon 08:03 (IST)
shareIcon

सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती शुरू हुई

calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

ओडिशा लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 मतगणना शुरू

calenderIcon 07:57 (IST)
shareIcon

गिनती शुरू करने की क्या है नियमावली

पोस्टल बैलेट बाद इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफरेबल पोस्टल बैलेट (ETPBS) भी अगर आए हों तो उनकी गिनती होती है. इन पर QR कोड होता है. उसके जरिए गिनती होती है. आयोग की नियमावली के मुताबिक पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की गिनती पूरी होने के आधा घंटा बाद ईवीएम में दिए गए मतों की गिनती शुरू होती है. इसके लिए हरेक विधान सभा इलाके के हिसाब से सेंटर में 14 टेबल लगाए जाते हैं.

calenderIcon 07:36 (IST)
shareIcon

ये करते हैं वोटों की गिनती

Counting से पहले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को यह नहीं बताया जाता है कि उसे किस सेंटर पर भेजा जाएगा. काउंटिंग के दिन इन कर्मचारियों को सुबह 5 बजे काउंटिंग टेबल पर बैठना होता है. हर काउंटिंग टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, असिस्टेंट व माइक्रो पर्यवेक्षक होता है. इसके बाद इनके टेबल पर बैलेट यूनिट रखी जाती हैं. टेबल के चारों ओर जाली की घेराबंदी भी की जाती है.

calenderIcon 06:58 (IST)
shareIcon

इनके सामने खोला जाएगा स्ट्रांग रूम
स्ट्रांग रूम को पुलिस अधीक्षक, ऑब्जर्वर, अभ्यर्थियों , पर्यवेक्षक, और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में जाएगा. सीलिंग के दौरान भरे गए फॉर्म के आधार एक बार ईवीएम की जांच की जाएगी कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई है. सबकुछ सही पाए जाने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.