/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019navindharmendra-74.jpg)
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान
17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई (Lok Sabha Elections 2019 results on 23 may) को आ जाएंगे. इसके बाद यह तय हो जाएगा कि 5 साल के लिए केंद्र की सत्ता पर किसका राज होगा, लेकिन उससे पहले सभी को 19 मई की शाम को आने वाले एग्जिट पोल ( Gujarat exit poll results 2019) का बेसब्री से इंतजार है. 23 मई के बाद किस राजनीतिक दल का राजतिलक होगा इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
बीजेपी और बीजेडी में कांटों की टक्कर
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्जिट पोल में इस बार ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी कांटों की टक्कर में हैं. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 34 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं बीजेडी को सबसे ज्यादा 37 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. कांग्रेस तीसरे पायदन पर हैं. उसे 21 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है. उधर निर्दलीय को 6 प्रतिशत वोट मिल सकती है. नोटा को भी 2 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.
बीजेपी को 8 से 10 सीटें मिलने की उम्मीद
बीजेपी को जहां 2014 में एक सीट मिली थी. वहीं इस बार बीजेपी को 8 से 10 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं बीजू जनता दल को 7 से 9 सीटों का नुकसान हो सकता है. बीजेडी को 11 से 13 सीटें मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस का यहां पत्ता साफ हो सकता है. कांग्रेस को एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है. पिछली बार बीजेडी ने 20 सीटों पर कब्जा जमाया था. बीजेपी को मात्र एक सीट मिली थी.
ओडिशा में लोकसभा की कुल सीट
ओडिशा भारत के 29 राज्यों में से एक है. पूर्वी भारत में स्थित यह राज्य उत्तर-पूर्व में पश्चिमी बंगाल, उत्तर में झारखंड, पश्चिमी में छत्तीसगढ़ और दक्षिण में आंध्रप्रदेश से घिरा हुआ है. ओडिशा के पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी है. यह क्षेत्रफल के आधार पर 9वां सबसे बड़ा राज्य और जनसंख्या के आधार पर 11 वां सबसे बड़ा राज्य है. भुवनेश्वर प्रदेश की राजधानी तथा सबसे बड़ा शहर भी है. ओडिशा में कुल लोकसभा की सीट 21 हैं. वहीं विधानसभा की कुल सीट 147 हैं.
बीजेपी को मिला था एक मात्र सीट
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजू जनता दल ने 21 में से 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी को मात्र एक सीट मिली थी.
बीजेडी को 44.8 प्रतिशत वोट मिला था
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी को 44.8 प्रतिशत वोट मिला था. वहीं बीजेपी को 21.9 प्रतिशत वोट मिला था.
Source : News Nation Bureau