17वीं लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई (Lok Sabha Elections 2019 results on 23 may) को आ जाएंगे. इसके बाद यह तय हो जाएगा कि 5 साल के लिए केंद्र की सत्ता पर किसका राज होगा, लेकिन उससे पहले सभी को 19 मई की शाम को आने वाले एग्जिट पोल ( odisha exit poll results 2019) का बेसब्री से इंतजार है. 23 मई के बाद किस राजनीतिक दल का राजतिलक होगा इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
Source : News Nation Bureau