Advertisment

Odhisha Lok Sabha Elections Result 2019: ओडिशा में शुरुआती रुझानों में BJD 15 सीटों पर आगे

Lok Sabha Elections 2019 Odisha Results ओडिशा लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 का ताजा हाल जानें www.newsstate.com पर

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Odhisha Lok Sabha Elections Result 2019: ओडिशा में शुरुआती रुझानों में BJD 15 सीटों पर आगे

ओडिशा लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019

Advertisment

Odisha Lok Sabha Elections Result 2019 ओडिशा लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 : लोकसभा (andhra pradesh lok sabha chunav results 2019) के सातों चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है. ओडिशा सहित देश के सभी राज्यों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव ( Election Result 2019) के लिए वोटों गिनती शुरू हो चुकी है.

शुरुआती रुझानों में बीजेपी (BJP) ने 4 सीटों पर बढ़त बना ली है और अभी नवीन पटनायक की पार्टी BJD 15 सीटों पर आगे है. मतों की गिनती के साथ ही यह भी स्थिति भी साफ होती चली जाएगी कि राज्य की 21 लोकसभा सीटों पर किसकी किस्मत चमकती है

ओडिशा सीटों का गणित

ओडिशा में विधानसभा की 147, लोकसभा की 21 और राज्यसभा की 10 सीटें हैं. ओडिशा में पिछला विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 16 मई 2014 को घोषित हुआ था जिसके बाद राज्य में बीजू जनता दल की सरकार सत्ता में आयी थी जिसके मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं. राज्य में बीजू जनता दल की सरकार का कार्यकाल 11 जून 2019 को ख़त्म होने वाला है जिसके लिये लोकसभा चुनाव के साथ ही अप्रैल 2019 विधानसभा चुनाव कराये जा रहे हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजू जनता दल ने ओडिशा की 21 में से 20 सीट पर जीत दर्ज की थी. ओडिशा में दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी रही थी जिसने 21.5 प्रतिशत वोट हासिल किये थे और 1 सीट जीतने में सफलता हासिल की थी. 2014 लोकसभा चुनाव में ओडिशा में 158 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया था जिसमें से 5 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गये थे और 110 प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गयी थी.

HIGHLIGHTS

  • लोकसभा चुनाव ( Election Result 2019) के लिए वोटों गिनती शुरू हो चुकी है
  • शुरुआती रुझानों में बीजेपी (BJP) ने 4 सीटों पर बढ़त बना ली है
  • नवीन पटनायक की पार्टी BJD 15 सीटों पर आगे है
odisha general election results odisha assembly election results 2019 odisha lok sabha chunav results 2019 odisha vote result odisha election result live odisha latest election results Election Commission Live Result live election results odisha
Advertisment
Advertisment
Advertisment