चुनाव नतीजे से पहले BJP को लगा झटका, मणिपुर में NPF ने अपना समर्थन वापस लिया

मणिपुर में बीजेपी के साथ सरकार में शामिल नागा पीपल्स फ्रंट (NPF) ने अपना समर्थन वापस ले लिया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
चुनाव नतीजे से पहले BJP को लगा झटका, मणिपुर में NPF ने अपना समर्थन वापस लिया

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब मात्र चंद दिन ही बाकी है लेकिन इससे पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मणिपुर में बीजेपी के साथ सरकार में शामिल नागा पीपल्स फ्रंट (NPF) ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. एनपीएफ के प्रवक्ता अचुमबेमो किकोन ने कहा, 'एनपीएफ के केंद्रीय मुख्यालय में पार्टी की लंबी बैठक हुई और हमने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है.'

Advertisment

इस बारे में एनपीएफ चीफ टी आर जेलियांग ने ट्वीट करके कहा, 'पार्टी अधिकारियों और मणिपुर में एनपीएफ के विधायकों की मीटिंग के बाद हमने फैसला लिया है कि हम सैद्धातिंक रूप से मणिपुर की बीजेपी सरकार से लोकसभा चुनाव के बाद समर्थन वापस लेंगे. यह फैसला बीजेपी के उदासीन रवैये के चलते लिया गया है.'

बता दें कि 60 सीटों वाले मणिपुर में एनपीएफ के चार विधायक हैं और बीजेपी के एन बीरेन सिंह राज्य के मुख्यमंत्री हैं. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 28, बीजेपी को 21, एनपीएफ को 4, एनपीईपी को 4, एलजेपी को एक, टीएमसी को एक और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार को मिली थी.

North East Naga People s Front NPF General Election 2019 Manipur BJP LS polls
      
Advertisment