North East Exit Poll 2019: पूर्वोत्तर में 6 सीटों पर लहराएगा भगवा झंडा, कांग्रेस 3 पर सिमटी

News Nation आपके लिए पूर्वोत्तर राज्य (मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, अरुचाल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम और असम ) का सबसे सटीक एग्‍जिट पोल (Exit Poll) लेकर आ रहा है.

News Nation आपके लिए पूर्वोत्तर राज्य (मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, अरुचाल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम और असम ) का सबसे सटीक एग्‍जिट पोल (Exit Poll) लेकर आ रहा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
North East Exit Poll 2019: पूर्वोत्तर में 6 सीटों पर लहराएगा भगवा झंडा, कांग्रेस 3 पर सिमटी

North East Exit Poll 2019

आज यानि 19 मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान पूरे हो गए है. इसी के साथ सभी राजनीतिक दलों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गई है. वहीं 23 मई को 17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे और फिर तय हो जाएग की सत्ता की कुर्सी पर पूरे 5 साल कौन काबिज होगा. लेकिन उससे पहले News Nation आपके लिए पूर्वोत्तर राज्य (मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, अरुचाल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम और असम ) का सबसे सटीक एग्‍जिट पोल (Exit Poll) लेकर आ रहा है. शाम 6 बजे से इसे हमारे न्‍यूज चैनल News Nation और News State पर दिखाया जाएगा. इसके अलावा इसकी पूरी डिटेल NewsState.com पर देख सकते हैं.

Advertisment

इस एग्जिट पोल को आप News Nation और News State चैनल के साथ NewsState.com पर भी लाइव टीवी देख सकेंगे. इसके साथ ही इसे आप News State के यू-ट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections 2019 General Election 2019 Exit Polls Results 2019 general election 2019 exit polls North east Exit Poll Results 2019 Assam exit poll results 2019 North Election Exit Poll 2019
      
Advertisment