आज यानि 19 मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान पूरे हो गए है. इसी के साथ सभी राजनीतिक दलों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गई है. वहीं 23 मई को 17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे और फिर तय हो जाएग की सत्ता की कुर्सी पर पूरे 5 साल कौन काबिज होगा. लेकिन उससे पहले News Nation आपके लिए पूर्वोत्तर राज्य (मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, अरुचाल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम और असम ) का सबसे सटीक एग्जिट पोल (Exit Poll) लेकर आ रहा है. पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में (2), असम (14), मेघालय (2), मिजोरम (1), नागालैंड (1), मणिपुर (2), और त्रिपुरा में (2) सीटें हैं.
शाम 6 बजे से इसे हमारे न्यूज चैनल News Nation और News State पर दिखाया जाएगा. इसके अलावा इसकी पूरी डिटेल NewsState.com पर देख सकते हैं. इस एग्जिट पोल को आप News Nation और News State चैनल के साथ NewsState.com पर भी लाइव टीवी देख सकेंगे. इसके साथ ही इसे आप News State के यू-ट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं.
न्यूज नेशन एग्जिट पोल के आंकड़े - 11 लोकसभा सीट (North east)
न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के हिसाब से नॉर्थ ईस्ट के 7 राज्यों के 11 सीटों में से बीजेपी/एनडीए को 6 सीटें मिलेंगी. वहीं कांग्रेस/ यूपीए को 3 सीट मिलता नजर आ रहा है और अन्य के खाते में महज 2 सीटें आ रही हैं.
BJP/ NDA- 6 सीट
CONG/UPA- 3 सीट
OTH- 2 सीट
न्यूज नेशन एग्जिट पोल के आंकड़े- 14 लोकसभा सीट (Assam)
न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक असम में बीजेपी/एजीपी/बीपीएफ को 9-11 के बीच सीट मिल सकती है. कांग्रेस को 2-4 सीटों पर ही सिमट कर रह सकती है. वहीं एआईयूडीएफ को 0-2 सीट और अन्य को 0 सीट मिल रही है.
BJP/AGP/BPF- न्यूनतम 9 सीट और अधिकत्तम 11 सीट
Congress- न्यूनतम 2 सीट और अधिकत्तम 4 सीट
AIUDF- न्यूनतम 0 सीट और अधिकत्तम 2 सीट
OTH- न्यूनतम 0 सीट और अधिकत्तम 0 सीट
वहीं टाइम्स नाउ और वीएमआर (VMR) के एग्जिट पोल्स के मुताबिक, 2019 में असम में बीजेपी को एक सीट का नुकसान हो सकता है. 14 सीटों के लिए हुए मुकाबले में इस बार कांग्रेस पिछली बार (2014) से एक सीट की बढ़त के साथ 7 सीटों पर पहुंच सकती है.
न्यूज नेशन एग्जिट पोल के आंकड़े- वोट शेयर (Vote Share- Assam)
वोट शेयरिंग की बात करें तो न्यूज नेशन एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी/एजीपी/बीपीएफ को 43 प्रतिशत वोट शेयरिंग मिलेंगी. वहीं कांग्रेस का 36%, एआईयूडीएफ और अन्य का वोट प्रतिशत 12% , 3% रहेगा.
BJP/AGP/BPF- 43%
CONG- 36%
AIUDF- 6%
OTH- 12%
NOTA- 3%
1. 2014 के लोकसभा चुनावों में असम में क्या हुआ था?
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार असम में 7 सीट पर परचम लहराया. 2014 लोकसभा चुनाव में असम में तीन चरण में 7,12 और 24 अप्रैल मतदान हुआ था. कांग्रेस यहां बदरुद्दीन अजमल की पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और 3 सीट पर कब्जा जमाया.
कोकराझार लोकसभा सीट (Loksabha Seat) पर निर्दलीय नब कुमार सरनिया बोडोलौंड पीपुल्स फ्रंट के तत्कालीन सांसद संसुमा खुंग्गुर को मात देकर जीत दर्ज की. ब्रह्मा रहे जिनको 278,649 वोट मिले थे जो कि कुल वोट का 22.77 फीसदी था.
2. 2014 के लोकसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश में क्या हुआ था?
2014 के लोकसभा चुनावों में, बीजेपी और कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में एक-एक सीट जीती. बीजेपी ने अरुणाचल पश्चिम सीट जीती और कांग्रेस ने अपने अरुणाचल पूर्व निर्वाचन क्षेत्र को बरकरार रखा था. किरन रिजिजू ने अरुणाचल पश्चिम सीट से कांग्रेस पार्टी के मौजूदा सांसद टेकाम संजोय को हराया, जबकि निनॉन्ग एरिंग ने अपनी पकड़ बनाए रखी और अरुणाचल पूर्व सीट से बीजेपी के तापिर गाओ को हराया.
किरन रिजिजू को 1,69,367 वोट मिले और उन्होंने संजय को 41,738 वोटों से हराया. अरुणाचल पूर्व में एरिंग ने गाओ को 12,478 मतों से हराया. चुनाव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में रिजिजू मंत्री बने.
3. 2014 के लोकसभा चुनाव में मिजोरम में क्या हुआ था?
2014 के लोकसभा चुनाव में मिजोरम लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के सीएल रुआला सांसद चुने गए थे. उन्होंने 2,10,485 वोट यानी 46.33 फीसदी मत हासिल किए थे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी रॉबर्ट रोमानिया रोयते को 6,154 वोटों से हराया था. इस चुनाव में निर्दलीय रोयते को 2,04,331 वोट मिले थे.
4. 2014 के लोकसभा चुनाव में मणिपुर में क्या हुआ था?
पिछले लोकसभा चुनाव में मणिपुर सीट से कांग्रेस पार्टी के डॉ. थोकचोम मेन्या ने जीत दर्ज की थी. वो तीसरी बार यहां से सांसद चुने गए हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उनको दो लाख 92 हजार 102 वोट यानी कुल मतदान का 46 फ़ीसदी वोट मिले थे. डॉ. थोकचोम मेन्या ने अपने प्रतिद्वंदी सीपीआई के मॉयरांग थेम को 94 हजार 674 मतों से करारी हार दी थी. इस चुनाव में मॉयरांग थेम को एक लाख 97 हजार 428 वोट मिले थे.
5. 2014 के लोकसभा चुनाव में सिक्किम में क्या हुआ था?
साल 2014 के लोकसभा चुनावों में एसडीएफ (SDF) ने एक बार फिर सिक्किम की एकमात्र लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. उस समय एसडीएफ को 53.74 फीसदी वोट शेयर के साथ कुल 1,63,698 वोट मिले थे. देश की दो सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी सिक्किम में अपनी पैठ जमाने में असफल रही हैं.
2014 में कांग्रेस 7,189 वोटों के साथ केवल 2.36 फीसदी ही वोट पा सकी थी. वहीं बीजेपी को 7,279 वोटों के साथ सिर्फ 2.39 फीसदी वोट मिले थे. हालांकि चुनावों में एसडीएफ को सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने चुनौती दी थी. जिसमें एसकेएम को 40.03 फीसदी वोटों के साथ 1,21,956 वोट हासिल किए थे.
6. 2014 के लोकसभा चुनाव में त्रिपुरा में क्या हआ था?
2014 के लोकसभा चुनाव में त्रिपुरा वेस्ट सीट से सीपीएम के शंकर प्रसाद दत्ता ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी अरुणोदय साहा को 5 लाख 3 हजार 486 वोटों से करारी मात दी थी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में शंकर प्रसाद दत्ता को 6 लाख 71 हजार 665 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सचित्र देवबर्मन को एक लाख 68 हजार 179 वोट मिले थे. इस सीट पर कुल वोटरों की संख्या 12 लाख 48 हजार 550 है. पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 86.17 फीसदी वोटिंग हुई थी.
7. 2014 के लोकसभा चुनाव में नागालैंड में क्या हुआ था?
2014 के चुनाव में एनपीएफ के नेफ्यू चार लाख मतों के भारी अंतर से विजयी हुए थे. नेफ्यू को 7 लाख 13 हजार 372 वोट (68.67 फीसदी) हासिल हुए थे. दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार के. वी पुसा को 3 लाख 13 हजार 147 वोट ही मिले थे. यहां करीब 12 लाख मतदाता हैं.
8. 2014 के लोकसभा चुनाव में मेघालय में क्या हुआ था?
2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार विंसेंट पाला ने शिलॉन्ग लोकसभा सीट हासिल की, जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार पूर्णो अगितोक संगमा ने तुरा सीट जीती थी.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुआ है. पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों, चौथे चरण 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों, पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों, छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों और सातवें व आखिरी चरण में 19 मई को 59 सीटों पर वोटिंग हुई.
Source : News Nation Bureau