पश्‍चिम बंगाल से सनसनीखेज खबर, चुनाव ड्यूटी पर गया नोडल अधिकारी लापता

उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा है. छानबीन के लिए पुलिस ने अर्णब राय के कार चालक से पूछताछ शुरू की है.

उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा है. छानबीन के लिए पुलिस ने अर्णब राय के कार चालक से पूछताछ शुरू की है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
पश्‍चिम बंगाल से सनसनीखेज खबर, चुनाव ड्यूटी पर गया नोडल अधिकारी लापता

अर्णव रॉय (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के बाद बड़ी खबर आ रही है. नदिया जिले में चुनाव ड्यूटी पर गए नोडल अधिकारी गुरुवार दोपहर से ही लापता हैं. गुरुवार दोपहर से उनकी कोई खोज-खबर नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार, नोडल अधिकारी का नाम अर्णब राय है. फिलहाल उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा है. छानबीन के लिए पुलिस ने अर्णब राय के कार चालक से पूछताछ शुरू की है. जिले के डीएम और एसपी दोनों के नेतृत्व में जांच शुरू हुई है.

Advertisment

अर्णव रॉय की ड्यूटी बिप्रदास चौधरी पॉलीटेक्‍निक कॉलेज में चुनावी थी और गुरुवार दोपहर में लंच के बाद उनकी कोई खोज-खबर नहीं है. चुनाव के दौरान वे ईवीएम और वीवीपैट के इंचार्ज थे.

West Bengal Nadiya District nodel election officer missing Nodel Election Officer Arnav Roy missing
      
Advertisment