वोटिंग से ठीक 2 दिन पहले जानें किसकी बन रही सरकार, कहां NDA तो कहां UPA भारी

हर जगह, चाहे वो चाय की दुकान हो या फिर दोस्तों की महफिल या फैमिली चक्कलस. हर जगह यही सवाल अबकी बार किसकी सरकार?

हर जगह, चाहे वो चाय की दुकान हो या फिर दोस्तों की महफिल या फैमिली चक्कलस. हर जगह यही सवाल अबकी बार किसकी सरकार?

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
वोटिंग से ठीक 2 दिन पहले जानें किसकी बन रही सरकार, कहां NDA तो कहां UPA भारी

लोकसभा चुनाव 2019 के महामुकाबले के पहले चरण के मतदान में अब चंद दिन रह गए हैं. देश के 20 राज्‍यों के 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, लेकिन इससे पहले हर जगह, चाहे वो चाय की दुकान हो या फिर दोस्तों की महफिल या फैमिली चक्कलस. हर जगह यही सवाल अबकी बार किसकी सरकार? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए आपके पसंदीदा न्यूज चैनल न्यूज नेशन (News Nation) ने कराया ओपिनियन पोल (Opinion poll). आइए जानते हैं देश जनता किसकी सरकार बनवाने के लिए सोच रही है. देखें NEWS NATION पर Opinion poll.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Manifesto:कांग्रेस के 'जनआवाज' की गुगली पर बीजेपी का मास्‍टर स्‍ट्रोक, जानें दोनों के घोषणा पत्र में क्‍या है अंतर

NN Opinion poll के मुताबिक इस बार बीजेपी को झटका लगने वाला है. 2014 में बीजेपी को अकेले 282 सीटें मिलीं थी लेकिन इस बार पूरा एनडीए मिलकर भी अपना प्रदर्शन नहीं दोहरा पा रहा है. इस बार एनडीए को केवल 278 सीटें मिल रही हैं. यह बहुमत के लिए जरूरी 272 के जादुई आंकड़े से 6 सीट ज्‍यादा है. यानी इस बार भी केंद्र में मोदी सरकार बनती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ेंः BJP Manifesto 2019 : कांग्रेस के जन-आवाज घोषणा पत्र को इन 75 संकल्पों से जवाब देगी बीजेपी

अगर यूपीए की बात करें तो वह 128 सीट जीत सकती है. जबकि अन्‍य दलों को 137 सीटें मिल रहीं हैं. एनडीए को सबसे ज्‍यादा नुकसान उत्‍तर प्रदेश में हो रहा है जहां सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन उसे कड़ी दे रहा है. पिछले चुनाव में यहां 80 में से अकेले 72 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. इस बार यह आंकड़ा 37 पर सिमटता नजर आ रहा है. गठबंधन को 41 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ेंः NN Opinion poll: बिहार और झारखंड में महागठबंधन की बहार, फिर भी...

छत्‍तीसगढ़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 10 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार यहां भी उसे घाटा दिख रहा है. दोनों दलों ने 11 सीटों पर 22 उम्‍मीदवार उतारे हैं. इनमें 19 नए चेहरे हैं. इस बार यहां एनडीए को 4, यूपीए को 7 सीट मिल रही है. यानी विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्‍त के बाद भी बीजेपी उबरती नहीं दिख रही है. जहां तक मध्‍य प्रदेश की बात करें तो यहां एनडीए को 20 सीट, यूपीए को 9 सीट मिल रही हैं. पिछले चुनाव में 29 में से बीजेपी को 27 और कांग्रेस को केवल 2 सीट मिली थीं.

यह भी पढ़ेंः NN Opinion Poll Madhya pradesh: विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्‍त के बाद भी उबरती नहीं दिख रही बीजेपी

हरियाणा की 10 सीटों में से एनडीए को 7 यूपीए को 2 और अन्‍य को एक सीट मिलती नजर आ रही है. पिछले चुनाव में भी यहां ऐसी ही स्‍थिति थी. बीजेपी को 7, आईएनएलडी को 2 और अन्‍य के खाते में एक सीट गई थी. अगर बात करें हिमाचल प्रदेश की तो यहां ओपिनियन पोल के मुताबिक यहां चारों सीट बीजेपी जीत रही है. पिछले चुनाव में यही स्‍थिति थी. जहां तक बात पंजाब की करें तो यहां 13 में से पंजाब 5 सीटें एनडीए को, 7 यूपीए और अन्‍य के खाते में 1 सीट जा रही है.
पिछले चुनाव में यहां आप को 4, शिअद को 4 और अन्‍य को 5 सीट मिली थी.

गुजरात और महाराष्‍ट्र में भी नुकसान

गुजरात की 26 सीटों में से 21 पर एनडीए और 5 पर कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था और सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. महाराष्‍ट्र की 48 सीटों में से इस बार 32 पर एनडीए और 16 सीट यूपीए को मिलती दिख रही है. पिछले चुनाव में यहां 41 सीटों पर बीजेपी और शिवसेना ने जीत दर्ज की थी. अन्‍य के खाते में केवल 7 सीटे गईं थीं.

बिहार की 40 सीटों में से इस बार एनडीए को 31, महागठबंधन को 9 सीटें मिलती दिख रही हैं. पिछली बार एनडीए का 28 सीटों पर कब्‍जा था. वहीं झारखंड की 14 सीटों में इस बार 9 एनडीए के खाते में और 5 महागठबंधन के खाते में जाती दिख रही हैं. पिछली बार बीजेपी ने यहां 12 और झामुमो ने 2 सीटें जीती थीं. इस बार एनडीए को 5 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.

यह भी पढ़ेंः NN Opinion poll: तमिलनाडु में NDA को सबसे ज्‍यादा फायदा, केरल में खुल सकता है खाता

ममता बनर्जी के गढ़ पश्‍चिम बंगाले में इस बार कमल खलता नजर आ रहा है. ओपिनियन पोल के मुताबिक वेस्‍ट बंगाल की 42 सीटों में से 9, यूपीए को 1 और तृणमुल व अन्‍य को 32 सीटें मिलती दिख रही हैं. पिछले चुनाव में यहां तृणमुल को 34, कांग्रेस को 4 और अन्‍य को 4 सीटें मिली थीं.

इस बार आंध्र में बीजेपी को दो सीटों का नुकसान हो रहा है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 2 सीट जीती थी और इस बार दोनों सीट गंवा रही है. सभी 25 सीटें टीडीपी व टीआरएस व अन्‍य के खाते में जा रही हैं. तेलंगाना में एनडीए और यूपीए को एक-एक सीट मिलती दिख रही है जबकि बाकी 15 सीटें अन्‍य के खाते में जा रही हैं.

यह भी पढ़ेंः NN Opinion poll:पूर्वोत्‍तर से NDA के खाते में आ रहीं इतनी सीटें

SI NOSTATENDAUPAOTHERTOTAL
1जम्‍मू-कश्‍मीर2226
2हिमाचल प्रदेश4004
3पंजाब57113
4हरियाणा72110
5चंडीगढ़1001
6राजस्‍थान187025
7दिल्‍ली6017
8उत्‍तराखंड5005
9उत्‍तर प्रदेश3724180
10गुजरात215026
11महाराष्‍ट्र3216048
12गोवा1102
13दादार नागर1001
14दमन दीव1001
15मध्‍य प्रदेश209029
16छत्‍तीसगढ़47011
17बिहार 319040
18झारखंड95014
19वेस्‍ट बंगाल913242
20आसाम85114
9पूर्वोत्‍तर (7 सीट)72211
22ओडिशा120921
23आंध्र002525
24तेलंगाना111517
25कर्नाटक1612028
26तमिलनाडु1821039
27पुडूचेरी0101
28अंडमान1001
29केरल112720
30लक्ष्य द्वीप 0101
31TOTAL278128137543

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

News Nation Opinion Poll Lok Sabha Elections 2019 Opinion Poll opinion poll live News State
Advertisment