/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019pm-Modi-and-Nitish-Kumar-16-5-23.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर सारे दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन के दौरान उसने साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार लोगों से एनडीए के लिए वोट भी मांगेंगे.
यह भी पढ़ें ः पाकिस्तान को सबक सिखाने के बजाय हमारे वीरों पर ही सवाल उठा रहे ये लोग, झारखंड में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो गए थे. उस दौरान नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने को लेकर खूब विरोध भी किया था, लेकिन इस चुनाव वह एनडीए के साथ हैं. इसी क्रम में वह पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन से पहले जनसभा और रोड शो में सीएम नीतीश कुमार शामिल होंगे. इस दौरान वह लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील भी करेंगे.
Source : News Nation Bureau