बगैर पढ़े बीजेपी के संकल्प पत्र को 'ब्लफ' कहने पर निर्मला सीतारमण की कांग्रेस को 'पहले पढ़ने' की नसीहत

'कांग्रेस ने जिस गति से बीजेपी के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया दी है, उससे जाहिर है कि उसने सभी 75 संकल्पों को पढ़ा ही नहीं है.'

'कांग्रेस ने जिस गति से बीजेपी के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया दी है, उससे जाहिर है कि उसने सभी 75 संकल्पों को पढ़ा ही नहीं है.'

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
बगैर पढ़े बीजेपी के संकल्प पत्र को 'ब्लफ' कहने पर निर्मला सीतारमण की कांग्रेस को 'पहले पढ़ने' की नसीहत

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

उम्मीद के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया देने पर कांग्रेस को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आड़े हाथों ले लिया. उन्होंने कांग्रेस की प्रतिक्रिया को जल्दबाजी में दिया गया बयान तो बताया ही, साथ ही पहले बीजेपी का घोषणापत्र पढ़ने की नसीहत भी दे डाली.

Advertisment

गौरतलब है कि सोमवार को बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया. इसमें पार्टी ने 75 संकल्पों की चर्चा की है, जिन्हें पूरा करने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम की बात कही गई है. इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने उसे माफीनामा करार देते हुए 75 प्रस्तावों को ब्लफ करार दिया.

इसकी तीखी प्रतिक्रिया रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आई. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने जिस गति से बीजेपी के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया दी है, उससे जाहिर है कि उसने सभी 75 संकल्पों को पढ़ा ही नहीं है.' इसके बाद उन्होंने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा, 'कांग्रेस को कुछ समय निकाल कर पहले पूरा घोषणापत्र पढ़ना चाहिए, उसके बाद ही उस पर बात करनी चाहिए.'

Source : News Nation Bureau

BJP congress nirmala-sitaraman manifesto advice comment Sankalp patra Loksabha Polls 2019 General Elections 2019 Reactio
      
Advertisment