लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीनों का वक्त रह गया है ऐसे में सब के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि अबकी बार साल 2019 में किसकी सरकार. इसी सवाल पर आपकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए आपके पसंदीदा समाचार चैनल न्यूज नेशन कर रहा देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल जिससे होगा साफ किसको मिलेगी ताज और किसके सिर पर गिरेगी हार की गाज.
इस ओपियनियन पोल के जरिए हम आपको देश के अलग-अलग राज्यों में जनता का मूड क्या है और वो किसे सत्ता में देखना चाहते हैं उस पर उनकी राय बताएंगे. आज इसी क्रम में सबसे पहले भारत का स्वर्ग माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर का ओपिनियन पोल होगा और पता चलेगा कि वहां के लोग आखिर देश और राज्य में किसकी सरकार चाहते हैं.
चूंकि जम्मू-कश्मीर में अभी राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है ऐसे में उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही वहां विधानसभा चुनाव भी करवाए जा सकते हैं. ऐसे में हमने राज्य के लोगों की राय जानी है कि वो राज्य में किस पार्टी को सत्ता में देखना चाहते हैं और दिल्ली की सत्ता पर कौन मारेगा बाजी. तो शाम 6 बजे न्यूज नेशन ट्यून करना ना भूले और देखते रहिए 'अबकी बार किसकी सरकार'
Source : News Nation Bureau