बिहार : NDA के सभी 40 उम्‍मीदवारों का ऐलान आज, जानें आपके यहां से कौन हो सकता है प्रत्‍याशी

प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के बिहार प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, सुशील कुमार मोदी के लिए प्रदेशाध्‍यक्ष नित्‍यानंद राय, जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्‍ति पार्टी के प्रदेशाध्‍यक्ष भी मौजूद रहेंगे.

प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के बिहार प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, सुशील कुमार मोदी के लिए प्रदेशाध्‍यक्ष नित्‍यानंद राय, जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्‍ति पार्टी के प्रदेशाध्‍यक्ष भी मौजूद रहेंगे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
बिहार : NDA के सभी 40 उम्‍मीदवारों का ऐलान आज, जानें आपके यहां से कौन हो सकता है प्रत्‍याशी

पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

एनडीए आज बिहार की सभी 40 सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा करेगा. इसके लिए पटना में सुबह 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के बिहार प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, सुशील कुमार मोदी के लिए प्रदेशाध्‍यक्ष नित्‍यानंद राय, जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्‍ति पार्टी के प्रदेशाध्‍यक्ष भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज किशोर का चुनाव क्षेत्र बदल दिया गया है. माना जा रहा है कि वे बेगुसराय से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनका संसदीय क्षेत्र नवादा लोजपा के हिस्‍से में चला गया है. जानें कहां से कौन हो सकता है उम्‍मीदवार:

Advertisment

बीजेपी उम्‍मीदवारों की संभावित सूची

  • पश्चिम चंपारण - संजय जायसवाल
  • पूर्वी चंपारण - राधामोहन सिंह
  • शिवहर - रामा देवी
  • मधुबनी - हुकुमदेव नारायण यादव
  • दरभंगा - गोपालजी ठाकुर
  • मुज़फ़्फ़रपुर - अजय निषाद
  • महराजगंज - जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
  • सारण - राजीव प्रताप रूड़ी
  • उजियारपुर - नित्यानन्द राय
  • पटना साहिब - रविशंकर प्रसाद
  • पाटलिपुत्र - राम कृपाल यादव
  • आरा - आरके सिंह
  • बक्सर - अश्विनी कुमार चौबे
  • सासाराम - छेदी पासवान
  • औरंगाबाद - सुशील कुमार सिंह
  • अररिया - प्रदीप सिंह

जेडीयू के उम्मीदवारों की सम्भावित सूची

  • किशनगंज — नौशाद आलम
  • कारा काट — महाबली सिंह
  • गया — विजय मांझी
  • जहानाबाद — चंदेश्वर चंद्रवंशी
  • नालंदा — कौशलेंद्र
  • मधेपुरा — दिनेश चंद्र यादव
  • झंझारपुर — रामप्रीत मंडल
  • सुपौल — दिलकेश्वर कामत
  • कटिहार — दुलाल चंद गोस्वामी
  • सीतामढ़ी — डॉ वरुण कुमार
  • गोपालगंज — डॉ आलोक सुमन
  • सिवान — अजय सिंह
  • मुंगेर — ललन सिंह
  • भागलपुर — अजय मंडल
  • वाल्मीकि नगर — वैद्यनाथ प्रसाद महतो
  • पूर्णिया — संतोष कुशवाहा
  • बाँका — गिरधारी यादव

लोजपा उम्मीदवारों की संभावित सूची

  • हाजीपुर-पशुपति कुमार पारस
  • जमुई-चिराग पासवान
  • समस्तीपुर-रामचन्द्र पासवान
  • नवादा-वीणा देवी
  • खगड़िया-डॉ संजीव
  • वैशाली-वीणा सिंह

Source : Rajnish Sinha

loksabha election 2019 JDU BJP Bihar ljp NDA
Advertisment