New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/20/74-vivek-5-12.jpg)
विवेक ओबेरॉय
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक फनी मीम्स शेयर किया है. इसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि हम उन्हें (विवेक ओबेरॉय) को सोशल मीडिया पर और व्यक्तिगत रूप से संबंधित व्यक्ति से माफी मांगना चाहेंगे. यदि वह ऐसा नहीं करता है, तो हम देखेंगे कि हम उसके खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. हम उस ट्वीट को तुरंत हटाने के लिए कह रहे हैं.
बता दें 2019 का लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है इसके बाद देशभर में Exit Polls की चर्चा चल रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग अपने-अपने कमेंट्स दे रहे हैं. जिनमें से कुछ बेहद फनी हैं. ऐसे में विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक फनी मीम्स शेयर किया है. लेकिन विवेक के इस मजाक को लोगों ने आड़े हाथों लेते हुई उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोग विवेक ओबेरॉय के इस हरकत को घटिया बता रहे हैं.
Rekha Sharma, NCW chairperson: We would like him (Vivek Oberoi) to apologise on social media & personally also to the person concerned. If he doesn't do, we will see what legal action can we take against him. We will be talking to Twitter to remove that tweet immediately. pic.twitter.com/h6st5jgbqQ
— ANI (@ANI) May 20, 2019
दरअसल, विवेक ने अपने ट्विटर पर एक फनी मीम्स शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि चाहे जितने ओपिनियन और एग्ज़िट पोल कर लो, मगर हक़ीक़त कुछ और ही होती है. इस मीम में तीन तस्वीरें हैं, पहले में सलमान खान और ऐश्वर्या नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में ओपिनियन पोल लिखा है. दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय साथ नजर आ रहे हैं, जिसके कैप्शन में एग्जिट पोल और तीसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ हैं. कैप्शन दिया गया है- रिजल्ट...
इस मीम को शेयर करते हुए विवेक ने लिखा- हाहाहाहा... क्रिएटिव. यहां राजनीति नहीं हो रही, बस ज़िंदगी की बात की जा रही है.
Haha! 👍 creative! No politics here....just life 🙏😃
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 20, 2019
Credits : @pavansingh1985 pic.twitter.com/1rPbbXZU8T
बता दें कि सलमान खान के साथ ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या का नाम विवेक ओबरॉय से जुड़ा था. दोनों के अफेयर की खबरें एक टाइम काफी चर्चे में भी रही. लेकिन बाद में ऐश ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली. फिलहाल अब लोग विवेक की इस हरकत को घटिया बताते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.