NCP ने लोकसभा चुनावों के लिए 12 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने गुरुवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपने गठबंधन के एक साथी स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के एक उम्मीदवार और लक्षद्वीप से एक उम्मीदवार समेत 12 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने गुरुवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपने गठबंधन के एक साथी स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के एक उम्मीदवार और लक्षद्वीप से एक उम्मीदवार समेत 12 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
NCP ने लोकसभा चुनावों के लिए 12 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

शरद पवार (फाइल फोटो)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने गुरुवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपने गठबंधन के एक साथी स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के एक उम्मीदवार और लक्षद्वीप से एक उम्मीदवार समेत 12 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. राज्य पार्टी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने हालांकि मावल लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की, जहां से अजीत पवार के बेटे पार्थ के चुनाव लड़ने की संभावना है.

Advertisment

वहीं पार्टी ने माढ़ा सीट के लिए भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की. इस संसदीय सीट पर मौजूदा सांसद विजय सिंह मोहिते-पाटिल और उनके बेटे रंजीत सिंह के बीच सीट को लेकर जबरदस्त खींचातानी चल रही है, जहां रंजीत सिंह ने टिकट नहीं मिलने पर भाजपा में जाने की धमकी दी है.

उन्होंने कहा, "आने वाले कुछ दिनों में बाकी बचे दो सूचियों की घोषणा की जाएगी, हालांकि पार्टी कुछ सीटों को लेकर कांग्रेस से बातचीत भी कर रही है."

Source : IANS

NCP Lok Sabha Elections NCP first list
      
Advertisment