वाराणसी में नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत, शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों से हराया

2019 लोकसभा चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार जीत हासिल की.

2019 लोकसभा चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार जीत हासिल की.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
वाराणसी में नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत, शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों से हराया

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्‍व में बीजेपी और एनडीए ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. देश की सबसे हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट वाराणसी से खुद नरेंद्र मोदी ने दोबारा अपना झंडा बुलंद कर दिखाया है. वाराणसी लोकसभा सीट पर पूरे देश की नजरें टिकी रहीं. 2019 लोकसभा चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार जीत हासिल की. नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में सपा की उम्मीदवार शालिनी यादव को रिकॉर्ड मतों से हराया है. मोदी ने शालिनी को 4,79,505 वोटों से मात दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Loksabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश में कौन जीता और कौन हारा, देखें पूरी लिस्ट

इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. सभी प्रत्याशियों की पीछे छोड़ते हुए पीएम मोदी ने दूसरी बार जीत दर्ज की है. नरेंद्र मोदी को इस बार नरेन्द्र मोदी को 6,73,453 यानी 63.62 फीसदी वोट मिले. जबकि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शालिनी यादव 1,95,159 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को 1,52,548 वोट मिले.

यह भी पढ़ें- BJP सांसद सतीश गौतम बोले- AMU से जिन्ना की फोटो निकालकर पाकिस्तान भेजना पहली प्राथमिकता

पिछले चुनाव में नरेंद्र मोदी ने यहां 3.37 लाख मतों से जीत दर्ज की थी. 2014 में नरेंद्र मोदी का मुख्य मुकाबला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ था. 2014 में इस सीट पर 42 प्रत्याशियों ने अपनी चुनौती पेश की थी. इसमें 20 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय मैदान में थे. नरेंद्र मोदी ने आसान मुकाबले में केजरीवाल को 3,71,784 वोटों से हराया था. पिछले चुनाव में नरेंद्र मोदी को 5,81,022 यानी 56.4 फीसदी वोट पड़े, जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल के खाते में 2,09,238 यानी 20.3 फीसदी वोट पड़े. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय रहे, जिनके खाते में महज 75,614 वोट ही पड़े थे.

वाराणसी सीट चुनाव

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1अजय रायकांग्रेस1524569215254814.38
2नरेन्द्र मोदीबीजेपी673453121167466463.62
3शालिनी यादवसपा19476339619515918.4
4अनिल कुमार चौरसियाजनहित किसान पार्टी2756227580.26
5अमरेष मिश्राभारत प्रभात पार्टी55505550.05
6आषिन यू. एस.इंडियन गांधियन पार्टी50315040.05
7आशुतोष कुमार पाण्डेयमेरा अधिकार राष्ट्रीय दल49814990.05
8उमेश चन्द्र कटियारअखिल हिन्‍द पार्टी63706370.06
9त्रिभुवन शर्माभारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी1694116950.16
10एडवोकेट प्रेमनाथ शर्मामौलिक अधिकार पार्टी1603316060.15
11बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठीआदर्शवादी कांग्रेस पार्टी83808380.08
12डॉ0 राकेश प्रतापभारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक)90709070.09
13राजेश भारती सूर्यराष्‍ट्रीय अम्‍बेडकर दल1257112580.12
14रामशरणविकास इंसाफ पार्टी1236112370.12
15डॉ0 शेख़ सिराज बाबाराष्ट्रीय मतदाता पार्टी1771017710.17
16सुरेन्द्र राजभरसुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी8890288920.84
17हरीभाई पटेलआम जनता पार्टी (इंडिया)1339113400.13
18हीना शाहिदजनहित भारत पार्टी1914019140.18
19अतीक अहमदनिर्दलीय85418550.08
20ईश्वर दयाल सिंह सेठनिर्दलीय65706570.06
21चंद्रिका प्रसादनिर्दलीय33103310.03
22मनीष श्रीवास्तवनिर्दलीय35003500.03
23मनोहर आनंदराव पाटीलनिर्दलीय2134021340.2
24मानवनिर्दलीय1434114350.14
25सुन्नम इस्तारीनिर्दलीय79807980.08
26सुनील कुमारनिर्दलीय1097010970.1
27NOTAइनमें से कोई नहीं40191840370.38
Total105874417321060476

Source : Dalchand

Narendra Modi varanasi narendra modi varanasi Loksabha Election Results 2019 Varanasi Shalini Yadav Shalini Yadav Shalini Yadav sp
Advertisment