वाराणसी में नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत, शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों से हराया

2019 लोकसभा चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार जीत हासिल की.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
वाराणसी में नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत, शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों से हराया

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्‍व में बीजेपी और एनडीए ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. देश की सबसे हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट वाराणसी से खुद नरेंद्र मोदी ने दोबारा अपना झंडा बुलंद कर दिखाया है. वाराणसी लोकसभा सीट पर पूरे देश की नजरें टिकी रहीं. 2019 लोकसभा चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार जीत हासिल की. नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में सपा की उम्मीदवार शालिनी यादव को रिकॉर्ड मतों से हराया है. मोदी ने शालिनी को 4,79,505 वोटों से मात दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Loksabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश में कौन जीता और कौन हारा, देखें पूरी लिस्ट

इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. सभी प्रत्याशियों की पीछे छोड़ते हुए पीएम मोदी ने दूसरी बार जीत दर्ज की है. नरेंद्र मोदी को इस बार नरेन्द्र मोदी को 6,73,453 यानी 63.62 फीसदी वोट मिले. जबकि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शालिनी यादव 1,95,159 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को 1,52,548 वोट मिले.

यह भी पढ़ें- BJP सांसद सतीश गौतम बोले- AMU से जिन्ना की फोटो निकालकर पाकिस्तान भेजना पहली प्राथमिकता

पिछले चुनाव में नरेंद्र मोदी ने यहां 3.37 लाख मतों से जीत दर्ज की थी. 2014 में नरेंद्र मोदी का मुख्य मुकाबला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ था. 2014 में इस सीट पर 42 प्रत्याशियों ने अपनी चुनौती पेश की थी. इसमें 20 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय मैदान में थे. नरेंद्र मोदी ने आसान मुकाबले में केजरीवाल को 3,71,784 वोटों से हराया था. पिछले चुनाव में नरेंद्र मोदी को 5,81,022 यानी 56.4 फीसदी वोट पड़े, जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल के खाते में 2,09,238 यानी 20.3 फीसदी वोट पड़े. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय रहे, जिनके खाते में महज 75,614 वोट ही पड़े थे.

वाराणसी सीट चुनाव

क्रम संख्या अभ्यर्थी दल का नाम ई.वी.एम. मत डाक द्वारा मत कुल मत % मत
1 अजय राय कांग्रेस 152456 92 152548 14.38
2 नरेन्द्र मोदी बीजेपी 673453 1211 674664 63.62
3 शालिनी यादव सपा 194763 396 195159 18.4
4 अनिल कुमार चौरसिया जनहित किसान पार्टी 2756 2 2758 0.26
5 अमरेष मिश्रा भारत प्रभात पार्टी 555 0 555 0.05
6 आषिन यू. एस. इंडियन गांधियन पार्टी 503 1 504 0.05
7 आशुतोष कुमार पाण्डेय मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल 498 1 499 0.05
8 उमेश चन्द्र कटियार अखिल हिन्‍द पार्टी 637 0 637 0.06
9 त्रिभुवन शर्मा भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी 1694 1 1695 0.16
10 एडवोकेट प्रेमनाथ शर्मा मौलिक अधिकार पार्टी 1603 3 1606 0.15
11 बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी 838 0 838 0.08
12 डॉ0 राकेश प्रताप भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) 907 0 907 0.09
13 राजेश भारती सूर्य राष्‍ट्रीय अम्‍बेडकर दल 1257 1 1258 0.12
14 रामशरण विकास इंसाफ पार्टी 1236 1 1237 0.12
15 डॉ0 शेख़ सिराज बाबा राष्ट्रीय मतदाता पार्टी 1771 0 1771 0.17
16 सुरेन्द्र राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 8890 2 8892 0.84
17 हरीभाई पटेल आम जनता पार्टी (इंडिया) 1339 1 1340 0.13
18 हीना शाहिद जनहित भारत पार्टी 1914 0 1914 0.18
19 अतीक अहमद निर्दलीय 854 1 855 0.08
20 ईश्वर दयाल सिंह सेठ निर्दलीय 657 0 657 0.06
21 चंद्रिका प्रसाद निर्दलीय 331 0 331 0.03
22 मनीष श्रीवास्तव निर्दलीय 350 0 350 0.03
23 मनोहर आनंदराव पाटील निर्दलीय 2134 0 2134 0.2
24 मानव निर्दलीय 1434 1 1435 0.14
25 सुन्नम इस्तारी निर्दलीय 798 0 798 0.08
26 सुनील कुमार निर्दलीय 1097 0 1097 0.1
27 NOTA इनमें से कोई नहीं 4019 18 4037 0.38
Total 1058744 1732 1060476

Source : Dalchand

narendra modi varanasi Narendra Modi Shalini Yadav sp varanasi Shalini Yadav Loksabha Election Results 2019 Varanasi Shalini Yadav
      
Advertisment