तेलंगाना की धरती से आज नरेंद्र मोदी की ललकार पर राहुल गांधी करेंगे वार

पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दोनों एक दूसरे पर वार करते नजर आएंगे. दोनों नेता सोमवार को तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दोनों एक दूसरे पर वार करते नजर आएंगे. दोनों नेता सोमवार को तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
तेलंगाना की धरती से आज नरेंद्र मोदी की ललकार पर राहुल गांधी करेंगे वार

Modi Vs Rahul

पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दोनों एक दूसरे पर वार करते नजर आएंगे. दोनों नेता सोमवार को तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर तेलंगाना राष्ट्रवादी पार्टी (TRS) प्रमुख और मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव मौजूद रहेंगे. बता दें तेलंगाना की 17 सीटों के लिए 11 अप्रैल को एक चरण में मतदान होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः हेमा मालिनी को अपने संग गेहूं की फसल काटते देख दंग रह गईं मथुरा की महिलाएं, देखें तस्‍वीरें

राहुल जहां जहीराबाद, वानापर्थी और हुजूरनगर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिकंदराबाद में गरजेंगे. इसके अलावा वह वर्धा महाराष्‍ट्र और आंध्रप्रदेश में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019 : बर्खास्त BSF जवान तेज बहादुर पीएम मोदी को देंगे टक्कर, वाराणसी से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

राहुल गांधी ने हाल में हैदराबाद में एक सभा के दौरान टीआरएस को भाजपा की बी टीम कहा था. बीते दिनों प्रचार के दौरान राहुल ने न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को 72 हजार रुपए सालाना देने का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019 : प्रयागराज संसदीय सीट से किन्नर भवानी मां लड़ेंगी चुनाव

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए उत्तरप्रदेश के मेरठ, उत्तराखंड के रुद्रपुर और जम्मू-कश्मीर के अखनूर में जनसभा की. मेरठ में मोदी ने महागठबंधन को लेकर कहा, ''सपा का स, रालोद का र, बसपा का ब मतलब ‘सराब’. अच्छी सेहत के लिए ‘सराब’ से बचना चाहिए या नहीं बचना चाहिए? ये ‘सराब’ आपको बर्बाद कर देगी.''उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. प्रधानमंत्री ने राहुल के 72 हजार रुपए की सालाना की

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP congress rahul gandhi Lok Sabha Elections 2019 Interesting Facts General Election 2019 General Elections 2019
      
Advertisment