Advertisment

पश्चिम बंगाल के नादिया से लापता नोडल अधिकारी सुरक्षित मिले, जानिए क्या है मामला

नादिया प्रशासन ने कृष्णनगर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. रॉय की पत्नी अनिशा जश ने भी 18 अप्रैल को पुलिस के पास एक गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल के नादिया से लापता नोडल अधिकारी सुरक्षित मिले, जानिए क्या है मामला

File Pic

Advertisment

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में अपने कार्यालय से गायब हो चुके चुनाव आयोग के नोडल अधिकारी अर्नब रॉय को सीआईडी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से सुरक्षित वापस ले लिया है. 30 वर्षीय अधिकारी रानाघाट संसदीय क्षेत्र के लिए ईवीएम और वीवीपीएटी के प्रभारी बनाए गए थे. नादिया प्रशासन ने कृष्णनगर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. रॉय की पत्नी अनिशा जश ने भी 18 अप्रैल को पुलिस के पास एक गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

सीआईडी अफसर ने पीटीआई को बताया कि हमने उनका मोबाइल फोन ट्रैक किया तो पाया कि वो सुबह हावड़ा स्थित मिस्टर रॉय के घर पर थे वो सुरक्षित थे सीआईडी ​​अधिकारी ने यह भी कहा कि रॉय काफी थके हुए दिखाई दे रहे थे. यह पूछे जाने पर कि क्या रॉय का अपहरण किया गया था या वह खुद ही कहीं छिप गए थे. अधिकारी ने कहा, हम उनसे इस बात का पता लगाने की कोशिश करेंगे कि वास्तव में क्या किया गया था. नादिया के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया वो बिलकुल सुरक्षित हैं हमने उन्हें ढूंढ निकाला है वो अपनी ससुराल में हैं.

Nadia District Magistrate Sumit Gupta lok sabha election 2019 Election Commissions nodal officer Kotwali police station at Krishnagar West Bengal CID Arnab Roy
Advertisment
Advertisment
Advertisment