/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/25/arnab-roy-73.jpg)
File Pic
पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में अपने कार्यालय से गायब हो चुके चुनाव आयोग के नोडल अधिकारी अर्नब रॉय को सीआईडी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से सुरक्षित वापस ले लिया है. 30 वर्षीय अधिकारी रानाघाट संसदीय क्षेत्र के लिए ईवीएम और वीवीपीएटी के प्रभारी बनाए गए थे. नादिया प्रशासन ने कृष्णनगर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. रॉय की पत्नी अनिशा जश ने भी 18 अप्रैल को पुलिस के पास एक गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
Sumit Gupta, Nadia District Magistrate: Nadia District Nodal Election Officer Arnab Roy, who reportedly went missing on 19 April is completely safe and is with his in-laws. #WestBengal
— ANI (@ANI) April 25, 2019
सीआईडी अफसर ने पीटीआई को बताया कि हमने उनका मोबाइल फोन ट्रैक किया तो पाया कि वो सुबह हावड़ा स्थित मिस्टर रॉय के घर पर थे वो सुरक्षित थे सीआईडी अधिकारी ने यह भी कहा कि रॉय काफी थके हुए दिखाई दे रहे थे. यह पूछे जाने पर कि क्या रॉय का अपहरण किया गया था या वह खुद ही कहीं छिप गए थे. अधिकारी ने कहा, हम उनसे इस बात का पता लगाने की कोशिश करेंगे कि वास्तव में क्या किया गया था. नादिया के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया वो बिलकुल सुरक्षित हैं हमने उन्हें ढूंढ निकाला है वो अपनी ससुराल में हैं.