/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/23/31-NChandrababuNaidu-5-30.jpg)
एन चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विवादित बयान देते हुए विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगनमोहन रेड्डी को अराजक बताया है. वे विशाखापट्टनम के पेंडुरथी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. वहां उन्होंने कहा- जगन एक अराजकतावादी आदमी है. अगर वह सत्ता में आया तो राज्य का विकास चरमरा जाएगा. अपराध में वह मास्टर है. राज्य की सत्ता उसके हाथ आई तो यहां कानून-व्यवस्था का राज खत्म हो जाएगा.
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in Pendurthi, Visakhapatnam: Jagan (YSRCP chief YS Jaganmohan Reddy) is an anarchist. If he comes to power, state development will be hampered. He is expert in crimes. If he comes to power, there will be no law & order in the state.(22.03.19) pic.twitter.com/psmxOPgPXg
— ANI (@ANI) March 23, 2019
दो साल पहले वाईएसआर कांग्रेस के नेता एन जगनमोहन रेड्डी ने भी मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. जगनमोहन रेड्डी ने कहा था, 'अगर आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू को बीच सड़क पर गोली मार दी जाए तो इसमें कोई बुराई नहीं.' कुरनूल ज़िले के ननदयाल गांव में एक रैली के दौरान उन्होंने यह बात कही थी. चंद्रबाबू नायडू पर किए गए इस विवादित बयान को लेकर एक टीडीपी नेता ने रेड्डी के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ कराया था. टीडीपी नेता वराल रमैयाह ने कहा कि लगता है वो हताश हो गए हैं.
एक दूसरे टीडीपी नेता सीएम रमेश ने रेड्डी को 'अपराधी' बताते हुए कहा था कि टीडीपी विकास चाहती है जबकि वो लोगों को मारकर उसका पैसा हथियाना चाहता है.