logo-image

मुंबई कोर्ट ने सीताराम येचुरी के खिलाफ जारी किया वारंट, जानिए क्या है कारण

मुंबई कोर्ट ने सीताराम येचुरी के खिलाफ जारी किया वारंट, जानिए क्या है कारण

Updated on: 23 Apr 2019, 11:41 AM

नई दिल्ली:

मुंबई कोर्ट ने मंगलवार को कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने यह वारंट गौरी लंकेश की हत्या के लिए आरएसएस पर लगाए जाने वाले आरोप के मामले में जारी किया है. कम्युनिस्ट पार्टी के नेता के खिलाफ वारंट जारी करने के बाद मुंबई मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने मामले की सुनवाई 30 अप्रैल तक टाल दी है.

कोर्ट आरएसएस कार्यकर्ता ध्रुतिमन जोशी की याचिका पर सुनवाई कर रहा था जो कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सीपीआई(एम) के महासचिव सीताराम येचुरी के खिलाफ दायर की गई थी. कम्युनिस्ट नेता ने आरोप लगाया था कि यह व्यक्ति आरएसएस की विचारधारा वाला व्यक्ति था और इसी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की है. 

गौरी लंकेश की सितंबर 2017 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन किए गए थे. जोशी ने दावा किया कि इन बयानों ने आरएसएस की निंदा की है, और इसलिए आईपीसी की धारा 500 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला येचुरी और गांधी के खिलाफ दर्ज किया जाना चाहिए।