पीएम नरेंद्र मोदी की जाति पर टिप्पणी करने से भड़की BJP, चुनाव आयोग से की शिकायत

बीजेपी ने सोमवार को चुनाव आयोग से मिलकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए बयानों की शिकायत की.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी की जाति पर टिप्पणी करने से भड़की BJP, चुनाव आयोग से की शिकायत

मुख्तार अब्बास नकवी (फोटो:ANI)

बीजेपी ने सोमवार को चुनाव आयोग से मिलकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए बयानों की शिकायत की. चुनाव आयोग से बैठक के बाद बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पत्रकारों से बातचीत की. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'राहुल गांधी ने मोदी जी के जाति पर शर्मनाक टिप्पणी की और कहा, 'सभी मोदी चोर क्यों हैं? मोदी जी एक पिछड़े समुदाय से आते हैं, सामंती मानसिकता के साथ लोग उनके प्रति नफरत करते हैं. हमने चुनाव आयोग से राहुलजी और कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए की अपील की है.'

Advertisment

इसे भी पढ़ें: ED ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला की 3.5 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर 'चौकीदार चोर है' वाले बयान को लेकर राहुल गांधी फंसते नज़र आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए आरोपों में कोर्ट को शामिल करने पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से जवाब मांगा है.बता दें कि राहुल ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि सुप्रीम कोर्ट भी मानता है कि चौकीदार चोर है. जिसपर अब सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi election commission Mukhtar Abbas Naqvi lok sabha election 2019 PM Narendra Modi
      
Advertisment