केरल में कांग्रेस को फिर एक बार बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता एस कृष्ण कुमार को भाजपा की सदस्यता दिलाई है. बता दें कि एस कृष्ण कुमार कोल्लम के पूर्व सांसद थे.
बीजेपी में शामिवल होने के बाद एस कृष्ण कुमार ने कहा, मेरा शेष जीवन का मकसद पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करना है. मुझे लगता है कि भारत के लोगों को न केवल 5 साल बल्कि आगे के 10 साल के लिए जनादेश देना चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी ही राष्ट्र का आधुनिकीकरण करेंगे और देश को आगे ले जाएंगे.