अबकी बार किसकी सरकार देखिए सबसे सटीक Exit Poll सिर्फ News Nation और News State पर

अबकी बार किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. आज यानी रविवार को सातवें और आखिरी चरण का मतदान 5 बजे खत्म हो जाएगा.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
अबकी बार किसकी सरकार देखिए सबसे सटीक Exit Poll सिर्फ News Nation और News State पर

अबकी बार किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. आज यानी रविवार को सातवें और आखिरी चरण का मतदान 5 बजे खत्म हो जाएगा. News Nartion आज आपके लिए सबसे सटीक एग्‍जिट पोल (Exit Poll) लेकर आ रहा है. आज 5 बजे से इसे हमारे न्‍यूज चैनल News Nartion और News State पर दिखाया जाएगा. इसके अलावा इसकी पूरी डिटेल NewsState.come पर देख सकते हैं. 

Advertisment

इस एग्जिट पोल को आप News Nation और News State चैनल के साथ NewsState.come पर भी लाइव टीवी देख सकेंगे. इसके साथ ही इसे आप News State के यू-ट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले EXIT POLL के प्रति उत्‍सुकता, जानें कितने सही होते हैं ये

पिछले साल पांच राज्‍यों में हुए विधान सभा चुनावों के नतीजे हमारे Exit Poll के काफी करीब थे. हमने बतया था कि मध्‍य प्रदेश में जहां हमने कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्‍कर का अनुमान जताया था वहीं छत्‍तीसगढ़ में रमन सरकार के जाने की संभावना जताई थी. हमारे ये दोनों पूर्वानुमान सटीक साबित हुए. इसी तरह राजस्‍थान में भी हमने बीजेपी और कांग्रेस को जीतनी सीटें दीं थीं करीब करीब उतनी ही आईं.

यह भी देखेंः Election 2019 : शाम 5 बजे देखिए देश के सबसे सटीक एग्जिट पोल, ग्राउंड जीरो पर आधारित है हमारी रिपोर्ट

इस बार हमने सभी 543 सीटों पर मतदाताओं की राय ली है. वोट देकर निकले मतदाताओं ने हमसे खुलकर अपनी राय बताई. चाहे वह चुनावी मुद्दे हों या पीएम का चेहरा. मतदाताओं की राय पर देखें आज का हमारा Exit Poll शाम 5 बजे से लगातार.

lok sabha chunav 2019 General Election 2019 Lok Sabha Elections 2019 elctions 2019 result dates election results 2019 lok sabha election result date बजरंगी भाईजान 2 Elections 2019 वर्ल्ड कप 2019
      
Advertisment