राज ठाकरे ने किया बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी MNS

राज ठाकरे की पार्टी नवनिर्माण सेना (MNS) इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी ने बयान जारी कर इस बात की घोषणा की है.

राज ठाकरे की पार्टी नवनिर्माण सेना (MNS) इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी ने बयान जारी कर इस बात की घोषणा की है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राज ठाकरे ने किया बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी MNS

लोकसभा चुनाव (Lok sabha election 2019) में एमएनएस (MNS) अकेले चुनाव लड़ेगी या फिर गठबंधन के साथ जाएगी जैसे कयासों पर पार्टी ने विराम लगा दिया है. राज ठाकरे की पार्टी नवनिर्माण सेना (MNS) इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी ने बयान जारी कर इस बात की घोषणा की है.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के निर्णय के बारे में जानकारी देने के लिए राज ठाकरे 19 मार्च को एमएनएस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. हालांकि, यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी राज्य में शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को बाहरी समर्थन देगी.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल होने की बात को कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने बताया बकवास, कही ये बात

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 में एमएएनएस ने 9 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. वहीं विधानसभा के चुनाव में एमनएस ने 250 सीटों में से सिर्फ एक सीट जीती.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के 48 लोकसभा सीट के लिए चार चरणों में वोटिंग होगा. 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को महाराष्ट्र में वोटिंग होगी.

Source : News Nation Bureau

NCP lok sabha election 2019 Maharashtra Navnirman Sena MNS Raj Thakrey
      
Advertisment