न्‍यूनतम आय गारंटी स्‍कीम पर शिवराज सिंह चौहान बोले, राहुल गांधी दुनिया के सबसे बड़े झूठे

राहुल हमेशा झूठ बोलते हैं. 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज तो माफ नहीं हुआ ऐसे में 10 दिन में CM बदलने की बात झूठ साबित हुई

राहुल हमेशा झूठ बोलते हैं. 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज तो माफ नहीं हुआ ऐसे में 10 दिन में CM बदलने की बात झूठ साबित हुई

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
न्‍यूनतम आय गारंटी स्‍कीम पर शिवराज सिंह चौहान बोले, राहुल गांधी दुनिया के सबसे बड़े झूठे

मध्‍यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी दुनिया के सबसे बड़े झूठे हैं. उन्‍होंने राहुल गांधी के उस वादे को झूठा बताया जिसमें कांग्रेस अध्‍यक्ष ने सोमवार को कहा था कि देशभर के 20 फीसद परिवारों को सालभर में 72 हजार रुपये देंगे. राहुल ने कहा था कि कांग्रेस सत्‍ता में आई तो न्‍यूनतम आय गारंटी स्‍कीम लागू करेगी. शिवराज ने किसानों की कर्जमाफी पर कमलनाथ सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि राहुल हमेशा झूठ बोलते हैं. 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज तो माफ नहीं हुआ ऐसे में 10 दिन में CM बदलने की बात झूठ साबित हुई. अब तक 10 CM बदल जाने चाहिए थे. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस का नया धमाका, पुरुषों के नहीं महिलाओं के खाते में जाएंगे 7200 रुपये

उडीसा के पुरी से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने जा रहे शिवराज ने कहा कि आज उड़ीसा के पुरी जा रहा हूं. पूरे देश में घूम-घूम कर कांग्रेस के झूठ के बारे में बताऊंगा. उन्‍होंने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था तब से आज तक ये सिर्फ नारा ही है. उन्‍होंने दाव किया कि भोपाल समेत 29 सीटों पर जीतेगी बीजेपी.
कांग्रेस सरकार ने धान खरीदी नहीं ,उनके ही मंत्री कह रहे है पोर्टल बंद है.

यह भी पढ़ेंः इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने सरकार को 'धर्मांतरण' कराई गई हिंदू लड़कियों की सुरक्षा का दिया आदेश

बता दें इस योजना की घोषणा करते हुए राहुल ने सोमवार को कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपसे कहते हैं कि उन्‍होंने किसानों को पैसे दिए, जबकि सच्‍चाई यह है कि उन्‍होंने किसानों को तीन रुपये रोजाना दिए. आपको गुमराह किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा- निजी हवाई जहाज वालों को लाखों करोड़ों रुपये दिए जाते हैं, जबकि गरीबों को यह सरकार कुछ देने वाली नहीं है.

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व राज्य सभा सदस्य मोहसिना किदवई को किया बाहर, जानें वजह

राहुल गांधी ने कहा- पहले 14 करोड़ लोगों को ग़रीबी से निकाला है, दूसरे फ़ेज़ में अबकी बार 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकालेंगे. जो किसी देश में नहीं हुआ, हम लागू कर दिखायेंगे. देश के सबसे ग़रीब 20% लोगों को देंगे ₹72,000. हर साल देश में 5 करोड़ ग़रीब परिवारों को मिलेंगे ₹72,000 सालाना. यह दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना होगी. न्‍यूज नेशन के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा- देश एक हैं और पीएम की नीति में दो हिन्दुस्तान बन गए हैं. अमीरों और गरीबों का, लेकिन हम दो हिन्दुस्तान नहीं बनने देंगे.

यह भी पढ़ेंः भोपाल सीट: 1989 के बाद जीत से महरूम रही कांग्रेस, चैंलेंज स्‍वीकार कर फंस गए दिग्विजय सिंह

राहुल गांधी का कहना है कि अगर हमारी सरकार आई तो 5 करोड़ परिवार और 25 करोड़ लोगों को इस योजना के तहत का लाभ दिया जाएगा. उन्‍होंने यह भी जानकारी दी कि कांग्रेस की इस योजना के तहत न्‍यूनतम आय की सीमा 12 हजार रुपये रखी गई है. 12 हजार से कम आय वाले ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. राहुल गांधी ने यह भी कहा- हम चार-पांच माह से इस योजना पर काम कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

shivraj-singh-chauhan rahul gandhi lok sabha election 2019 Minimum Income Guarantee Scheme Kamal Nath
Advertisment