logo-image

मेनका और वरुण गांधी की मुश्‍किलें बढ़ीं, पीलीभीत के बीजेपी विधायकों ने किया उम्‍मीदवारी का विरोध

बुधवार को पीलीभीत के 4 विधायक और पूर्व मंत्री बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी मांगें रखीं.

Updated on: 20 Mar 2019, 02:45 PM

नई दिल्‍ली:

उत्‍तर प्रदेश में पीलीभीत की सांसद मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी का विरोध तेज हो गया है. पीलीभीत जिले के चारों बीजेपी विधायकों ने प्रियंका और वरुण की प्रत्याशी का खुलकर विरोध किया है. बुधवार को पीलीभीत के 4 विधायक और पूर्व मंत्री बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी मांगें रखीं.

पूर्व राज्यमंत्री डॉ विनोद तिवारी ने कहा कि इस बार पीलीभीत से स्थानीय प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाए, क्योंकि मेनका गांधी 89 से लेकर अब तक लगातार पीलीभीत से चुनाव लड़ती आई हैं, लेकिन पीलीभीत का कोई भी विकास नहीं हुआ. इसके साथ ही वरुण गांधी भी वहां से प्रतिनिधि रह चुके हैं फिर भी दोनों लोगों ने विकास पर कोई भी रुचि नहीं दिखाई. इतना ही नहीं बीसलपुर विधानसभा से विधायक रामसरन वर्मा का आरोप है कि मेनका गांधी ने खुद विधायकों को हरवाने के लिए साजिश रची. इसलिए वह चाहते हैं कि इस बार कोई पीलीभीत का स्थानीय प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में आए.