मेनका और वरुण गांधी की मुश्‍किलें बढ़ीं, पीलीभीत के बीजेपी विधायकों ने किया उम्‍मीदवारी का विरोध

बुधवार को पीलीभीत के 4 विधायक और पूर्व मंत्री बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी मांगें रखीं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
मेनका और वरुण गांधी की मुश्‍किलें बढ़ीं, पीलीभीत के बीजेपी विधायकों ने किया उम्‍मीदवारी का विरोध

मेनका गांधी और वरुण गांधी (फाइल फोटो)

उत्‍तर प्रदेश में पीलीभीत की सांसद मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी का विरोध तेज हो गया है. पीलीभीत जिले के चारों बीजेपी विधायकों ने प्रियंका और वरुण की प्रत्याशी का खुलकर विरोध किया है. बुधवार को पीलीभीत के 4 विधायक और पूर्व मंत्री बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी मांगें रखीं.

Advertisment

पूर्व राज्यमंत्री डॉ विनोद तिवारी ने कहा कि इस बार पीलीभीत से स्थानीय प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाए, क्योंकि मेनका गांधी 89 से लेकर अब तक लगातार पीलीभीत से चुनाव लड़ती आई हैं, लेकिन पीलीभीत का कोई भी विकास नहीं हुआ. इसके साथ ही वरुण गांधी भी वहां से प्रतिनिधि रह चुके हैं फिर भी दोनों लोगों ने विकास पर कोई भी रुचि नहीं दिखाई. इतना ही नहीं बीसलपुर विधानसभा से विधायक रामसरन वर्मा का आरोप है कि मेनका गांधी ने खुद विधायकों को हरवाने के लिए साजिश रची. इसलिए वह चाहते हैं कि इस बार कोई पीलीभीत का स्थानीय प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में आए.

Source : Rahul Dabas

loksabha election 2019 Pilibhit BJP Varun Gandhi Menka Gandhi
      
Advertisment