महबूबा मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना Avengers Endgame के विलेन 'थेनोस' से की

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी की तुलना एवेंजर्स मूवी के सुपर विलेन थानोस से की है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
महबूबा मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना Avengers Endgame के विलेन 'थेनोस' से की

महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी की तुलना एवेंजर्स मूवी के सुपर विलेन थानोस से की है. महबूबा ने एएनआई की खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारे देसी एवेंजर्स की बी टीम. उनके हालिया आचरण से वह थानोस के ज्यादा करीब हैं.'

Advertisment

महबूबा ने उस खबर को रीट्वीट करते हुए कहा था जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह भारत की धरती, आकाश और अंतरिक्ष में सुरक्षा करेंगे. अगर हम दोबारा सरकार में आएंगे तो पुलवामा हमले के बाद लिए गए फैसले की तरह आतंकवाद के खिलाफ कड़े फैसले लेंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार : छठे चरण की 8 सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, रविवार को डाले जाएंगे वोट

गौरतलब है कि थेनोस ऐवेंजर्स एंडगेम का विलेन है. थेनोस ने सारे इन्फिनिटी स्टोन हासिल कर आधी दुनिया को खत्म कर दिया है. फिल्म में थेनोस का मानना है कि दुनिया में संसाधन सीमित हैं और जनसंख्या ज्यादा. ऐसे में वह आधी आबादी को मिटाकर दुनिया में बैलेंस लाना चाहता है.

HIGHLIGHTS

  • महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • पीएम मोदी की तुलना थानोस से की
  • थेनोस ऐवेंजर्स एंडगेम का विलेन है

Source : News Nation Bureau

Mehbooba Mufti lok sabha election 2019 avengers villain thanos PM Narendra Modi Avengers Endgame
      
Advertisment