/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-20190b635f12f4954313a9dfc197e04a82ce-50.jpeg)
आकाश आनंद
मायावती के भतीजे आकाश आनंद मंगलवार को पहली बार किसी रैली को संबोधित करने पहुंचे. आगरा की रैली में संबोधन की शुरुआत करते हुए आकाश आनंद ने कहा, मैं आपके सामने पहली बार आया हूं. उन्होंने कहा- आपलोग महागठबंधन को इतना अधिक बहुमत देकर जिताइए कि विपक्ष की जमानत जब्त हो जाए. उन्होंने दावा किया कि हम विपक्ष की जमानत जब्त कराएंगे. आकाश आनंद ने यह भी कहा कि आगरा की रैली में जो भीड़ उमड़ी है, वह मायावती की अपील पर आई है.
आकाश आनंद ने कहा, आज मैं आप सभी के सामने एक अपील करना चाहता हूं. आप लोग आगरा, फतेहपुर सीकरी और मथुरा के तीनों प्रत्याशियों को भारी वोटों से जिताइए. अगर आप ऐसा करेंगे तभी ये आप लोगों की तरफ से सही जवाब होगा.
बता दें कि चुनाव आयोग के 48 घंटे की रोक की वजह से इस रैली में मायावती शामिल नहीं हो पाई. जिसकी वजह से आकाश आनंद ने रैली की बाकि नेताओं के साथ कमान संभाली.
Source : News Nation Bureau