New Update
मायावती (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मायावती (फाइल फोटो)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर कई बार किए सवाल का बसपा सुप्रीमो मायावती ने जवाब दिया है. मायावती ने कहा कि नेहरू जी समय भी ऐसे ही सवाल उठाए गए थे, लेकिन देश ने इसका माकूल जवाब दिया था और आगे भी जरूर देगा.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'बीजेपी एंड कंपनी के लोग यह कहकर कि मोदी के मुकाबले विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार कौन है, देश की 130 करोड़ जनता का बार-बार अपमान क्यों करते रहते हैं? ऐसा ही अहंकारी सवाल पहले उठाया गया था कि नेहरू के बाद कौन ? लेकिन देश ने इस का तगड़ा व माकूल जवाब तब भी दिया था और आगे भी जरूर देगा.'
बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोग यह कहकर कि मोदी के मुकाबले विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार कौन है, देश की 130 करोड़ जनता का बार-बार अपमान क्यों करते रहते है? ऐसा ही अहंकारी सवाल पहले उठाया गया था कि नेहरू के बाद कौन? लेकिन देश ने इस का तगड़ा व माकूल जवाब तब भी दिया था व आगे भी जरूर देगा
— Mayawati (@Mayawati) April 25, 2019
यह भी पढ़ें- वाराणसी में आज PM नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो, ऐसी हैं शक्ति प्रदर्शन की तैयारियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और आरएसएस पर हमला बोलते हुए मायावती ने आगे लिखा, 'पीएम मोदी चुनाव आचार संहिता उल्लंघनों के अनेकों गंभीर आरोपों के बावजूद (थैंक्स टू चुनाव आयोग) अब तक पूरी तरह से आजाद और बेपरवाह घूम रहे हैं. इसीलिए अब इन्होंने महिला सम्मान और मर्यादाओं की सीमा भी लांघनी शुरू कर दी है. वाकई बीजेपी/आरएसएस ने लाजवाब नेता 5 वर्ष तक देश पर थोपा !'
पीएम श्री मोदी चुनाव आचार संहिता उल्लंघनों के अनेकों गंभीर आरोपों के बावजूद थैंक्स टू चुनाव आयोग अबतक पूरी तरह से आज़ाद व बेपरवाह घूम रहे हैं और इसीलिए अब इन्होंने महिला सम्मान व मर्यादाओं की सीमा भी लांघनी शुरू कर दी है। वाकई बीजेपी/आरएसएस ने लाजवाब नेता 5 वर्ष तक देश पर थोपा!
— Mayawati (@Mayawati) April 25, 2019
यह भी पढ़ें- आज नेशनल इंटीग्रेशन में स्पेशल सेक्रेट्री हैं प्रांजल यादव, जिन्होंने 2014 में मोदी के काफिले को रोका था
2019 के चुनावी महासंग्राम में मायावती लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमले बोल रही हैं. बुधवार को भी मायावती ने प्रधानमंत्री पर आरक्षण व्यवस्था पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए सवाल किया. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी द्वारा आरक्षण पर भी देश को गुमराह करने का प्रयास जारी है कि इसे खत्म नहीं किया जाएगा जो वास्तव में इनकी एक और जुमलेबाजी है क्योंकि कांग्रेस की तरह इनके शासनकाल में भी एससी/ एसटी /ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को पूरी तरह से निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना दिया गया है, क्यों?'
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau