मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, भारत में गजब बदलाव दिख रहा है 'चायवाला' बन गया 'चौकीदार'

मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी पिछले चुनाव में 'चायवाले' थे, अब वो 'चौकीदार' बन गए हैं. बीजेपी शासनकाल में भारत गजब का बदलाव देख रहा है.'

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, भारत में गजब बदलाव दिख रहा है 'चायवाला' बन गया 'चौकीदार'

मायावती (फाइल फोटो)

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बीजेपी के 'चौकीदार' चुनाव अभियान को लेकर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी पिछले चुनाव में 'चायवाले' थे, अब वो 'चौकीदार' बन गए हैं. बीजेपी शासनकाल में भारत गजब का बदलाव देख रहा है.'

Advertisment

आगे मायावती लिखती हैं, 'सादा जीवन उच्च विचार के विपरीत शाही अंदाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा आमचुनाव के समय वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था, वे अब इस चुनाव में वोट के लिए ही बड़े तामझाम व शान के साथ अपने आपको चौकीदार घोषित कर रहे हैं. देश वाकई बदल रहा है.'

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस के 8 विधायकों ने थामा TRS का दामन

बता दें कि 18 मार्च रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चौकीदार, उद्योगपति अनिल अंबानी और गौतम अडाणी के हितों की रक्षा कर रहा है.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार हूं' चुनाव अभियान छेड़ा है. जिसके बाद बीजेपी नेता अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम के आगे 'चौकीदार' शब्द लगे हैं.

Source : News Nation Bureau

mayawati lok sabha election 2019 PM Narendra Modi PM modi Chowkidar
      
Advertisment