बीजेपी के दिग्‍गज नेता बीसी खंडुरी के बेटे मनीष खंडुरी कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी ने ऐसे किया स्‍वागत

बीजेपी के दिग्‍गज नेता बीसी खंडुरी के बेटे मनीष खंडुरी कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी ने ऐसे किया स्‍वागत

बीजेपी के दिग्‍गज नेता बीसी खंडुरी के बेटे मनीष खंडुरी कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी ने ऐसे किया स्‍वागत

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
बीजेपी के दिग्‍गज नेता बीसी खंडुरी के बेटे मनीष खंडुरी कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी ने ऐसे किया स्‍वागत

मनीष खंडुरी (एकदम बाएं, फोटो : एएनआई)

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में आज शनिवार को बीजेपी के दिग्‍गज नेता भुवन चंद्र खंडुरी के बेटे मनीष खंडुरी कांग्रेस में शामिल हो गए. देहरादून में आयोजित राहुल गांधी की रैली के मंच पर मनीष खंडुरी पहले से विराजमान थे. राहुल गांधी रैली में पहुंचे तो गले लगाकर मनीष खंडुरी का स्‍वागत किया और पार्टी में शामिल करने की औपचारिक घोषणा की. 

Advertisment

राहुल गांधी के साथ मंच पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और प्रीतम सिंह भी मौजूद थे. इसके साथ ही न्यूज़ स्टेट की खबर पर मुहर लग गई. बता दें कि मनीष खंडुरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबर सबसे पहले न्‍यूज स्‍टेट ने ही दी थी.

Source : Surendra Dasila

manish khanduri son of bc khanduri joins congress in dehradun in the presence of rahul gandhi
Advertisment