Lok Sabha Election 2019 : लालकृष्ण आडवाणी के चुनाव न लड़ने पर सीएम ममता बनर्जी बोलीं, 'ओल्ड इज गोल्ड'

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लालकृष्ण आडवाणी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लालकृष्ण आडवाणी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : लालकृष्ण आडवाणी के चुनाव न लड़ने पर सीएम ममता बनर्जी बोलीं, 'ओल्ड इज गोल्ड'

सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लालकृष्ण आडवाणी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ओल्ड इज गोल्ड होता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2019 : जयपुर में गरजे राहुल गांधी, विपक्ष पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, लाल कृष्ण आडवाणी भाजपा के वास्तविक संरक्षक थे. नेताओं की नई फसल के कारण वे अपने पुराने दिनों को भूल गए हैं, लेकिन ओल्ड ही गोल्ड होता है. यह लालकृष्ण आडवाणी का अपमान है, लेकिन यह मेरी राय है. वे इससे सहमत नहीं हो सकते हैं. बता दें कि इस बार आडवाणी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इसे लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है. उनका कहना है कि बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काट दिया है, लेकिन बीजेपी के नेताओं ने यह बयान दिया है कि आडवाणी ने खुद ही चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

Source : News Nation Bureau

BJP Mamata Banerjee west-bengal-cm-mamata-banerjee cm-mamata-banerjee lok sabha election 2019 Lal Krishna Advani General Election 2019
Advertisment