/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/20/mallikarjun-58.jpg)
मल्लिकार्जुन खड़गे (फोटो:ANI)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि वास्तविक परिणाम संतोषजनक होंगे. इसके साथ ही जब मल्लिकार्जुन खड़गे से जब थर्ड फ्रंट को लेकर सवाल किया गय तो उन्होंने कहा, 'मैं थर्ड फ्रंट पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं. हमलोग एक फ्रंट हैं, राहुल गांधी यह निर्णय लेंगे कि क्या करना है.'
Mallikarjun Kharge, Congress on third front: I don't want to react on third front. We're only 1 front, Rahul Gandhi will take the decision what is to be done. Sonia Gandhi ji has already called the meeting. Therefore that doesn't arise as far as I'm concerned & my party concerned pic.twitter.com/VhdshInHu2
— ANI (@ANI) May 20, 2019
इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'सोनिया गांधी ने बैठक बुलाई है. इसलिए जहां तक मेरा संबंध नहीं है और मेरी पार्टी का संबंध है, तो मैं नहीं उठता.'
इसे भी पढ़ें: मिम्स पर बोले विवेक ओबेरॉय, कहा- मेरी फिल्म को बंद कराने की है साजिश, NCW का कर रहा हूं इंतजार
बता दें कि 543 सदस्यीय लोकसभा की 542 सीटों पर सात चरणों में हुए चुनाव रविवार को संपन्न हुए. मतों की गणना गुरुवार को यानी 23 मई को होगी. रविवार शाम अलग-अलग चैनलों द्वारा किए गए एग्जिट पोल में फिर से मोदी सरकार की वापसी को दिखाया गया है.
Source : News Nation Bureau