/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/23/surendra-37.jpg)
मेजर डॉ. सुरेंद्र पूनिया (ANI)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच जोड़-तोड़ राजनीत चल रही हैं. इस बीच मेजर डॉ. सुरेंद्र पूनिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी नेता जेपी नड्डा और रामलाल ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई. पूनिया सीकर के रहने वाले हैं. सुरेंद्र पूनिया अंतराराष्ट्रीय विजेता खिलाड़ी हैं. पूनिया वीएसएम के एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता खिलाड़ी, लिम्मा बुक रिकॉर्ड धारक, चिकित्सक, भारतीये सेना के पूर्व विशेष बल अधिकारी और सैल्जियराथन के संथापक हैं.
Delhi: Major Surendra Poonia joins BJP in the presence of senior BJP leaders JP Nadda and Ramlal. pic.twitter.com/J7OsoYVkkE
— ANI (@ANI) March 23, 2019
मूलरूप से सीकर के रहने वाले डॉ. सुरेंद्र पूनिया ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उन्हें बीजेपी के नेताओं ने सदस्यता दिलाई है.
Source : News Nation Bureau