Maharashtra Lok Sabha Elections Exit Polls 2019: एक्जिट पोल में जानें क्या है महाराष्ट्र की जनता का मूड

Maharashtra Pradesh Lok Sabha Elections Exit Polls 2019: 23वीं लोकसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान आज (रविवार) शाम 6 बजे खत्म हो गया. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर अपराह्न् पांच बजे तक 53.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Maharashtra Lok Sabha Elections Exit Polls 2019: एक्जिट पोल में जानें क्या है महाराष्ट्र की जनता का मूड

Maharashtra LS Polls 2019: एक्जिट पोल में जानें क्या है जनता का मूड

17वीं लोकसभा (Loksabha) चुनाव के 7वें चरण का मतदान आज (रविवार) शाम 6 बजे खत्म हो गया. लोकसभा (Loksabha) चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर शाम छह बजे तक 60.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में 49.92 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 66.18, मध्य प्रदेश में 69.38, पंजाब में 58.81, उत्तर प्रदेश में 54.37, पश्चिम बंगाल में 73.06, झारखंड में 70.50 और चंडीगढ़ में 63.57 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Advertisment

लगभग 1 महीने से ज्यादा समय तक चले इस मतदान की प्रक्रिया के बाद लोगों को इंतजार है पहले एक्जिट पोल (Exit Poll) का. ऐसे में चुनावों के विश्लेषण से लेकर सबसे सटीक एक्जिट पोल (Exit Poll) तक की जानकारी के को लेकर NewsState ने अपना एक्जिट पोल (Exit Poll) रिलीज किया.

न्यूजस्टेट के एक्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार 2019 लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर कमल खिल रहा है. एक्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को 33-35 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं CONG,NCP, SWP और BVA गठबंधन को 13 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है.

वहीं वोट शेयर की बात करें तो एक्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 45 फीसदी, जबकि CONG,NCP, SWP और BVA गठबंधन को 39 फीसदी मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य के खाते में 14 फीसदी और नोटा को 2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

वहीं 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो आम चुनावों में 48 में से बीजेपी ने 23, शिवसेना ने 18, कांग्रेस ने 2 और एनसीपी को 4 सीटें हासिल हुई थी.

और पढ़ें: Uttarakhand Exit Poll Live 2019: उत्तराखंड में किस पर पड़ेगा 5 का पंजा ? 

महाराष्ट्र लोकसभा (Loksabha) की बात करें तो यहां पर चुनाव 4 चरणों में हुआ है. महाराष्ट्र में 11 अप्रैल से विदर्भ के क्षेत्र में मतदान की शुरूआत हुई थी. महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र में सभी 7 सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान हुआ था. इनमें से वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर और यवतमाल-वाशिम शामिल है.

18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान करने वाली सीटों में बुलदाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर और सोलापुर निर्वाचन क्षेत्र थे. इनमें से ज्यादातर सीटें मराठवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं.

लोकसभा (Loksabha) चुनाव के तीसरे चरण के दौरान 23 अप्रैल को कुल 14 लोकसभा (Loksabha) सीटें हुईं. उनमें जलगाँव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनंगल शामिल थे.

और पढ़ें: North East Exit Poll 2019: पूर्वोत्तर का किला कौन करेगा फतह, जानें शाम 6 बजे 

महाराष्ट्र में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ था जब नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य सहित 17 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ था. मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर और शिरडी चुनाव के लिए गए.

Source : News Nation Bureau

Maharashtra Elections result Maharashtra lok sabha chunav results 2019 election results 2019 Maharashtra lok sabha chunav result Maharashtra general election result 2019 Maharashtra general election results Maharashtra election results 2019 india
      
Advertisment