Maharashtra Lok Sabha Elections Exit Polls 2019 Updates: देश में खिल रहा कमल, महाराष्ट्र में क्या है हाल, देखें यहां

Maharashtra Lok Sabha Chunav Exit Polls 2019: 23वीं लोकसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान आज (रविवार) शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा और इसके साथ ही 23 मार्च को बनने वाली सरकार पर अटकलों का दौर भी शुरू हो जाएगा. लगभग 1 महीने से ज्यादा समय तक चले इस मतदान की प्रक्रिया के बाद लोगों को इंतजार है पहले एक्जिट पोल का.

Maharashtra Lok Sabha Chunav Exit Polls 2019: 23वीं लोकसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान आज (रविवार) शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा और इसके साथ ही 23 मार्च को बनने वाली सरकार पर अटकलों का दौर भी शुरू हो जाएगा. लगभग 1 महीने से ज्यादा समय तक चले इस मतदान की प्रक्रिया के बाद लोगों को इंतजार है पहले एक्जिट पोल का.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Maharashtra Lok Sabha Elections Exit Polls 2019 Updates: देश में खिल रहा कमल, महाराष्ट्र में क्या है हाल, देखें यहां

महाराष्ट्र एग्जिट पोल 2019 Live Updates

17वीं लोकसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान आज (रविवार) शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा और इसके साथ ही 23 मार्च को बनने वाली सरकार पर अटकलों का दौर भी शुरू हो जाएगा. लगभग 1 महीने से ज्यादा समय तक चले इस मतदान की प्रक्रिया के बाद लोगों को इंतजार है पहले एक्जिट पोल का. ऐसे में चुनावों के विश्लेषण से लेकर सबसे सटीक एक्जिट पोल तक की जानकारी के लिए जुड़े रहें NewsState.com की वेबासाइट और चैनल से. आज शाम 6:00 बजे सबसे पहला एक्जिट पोल रिलीज किया जाएगा.

  • May 19, 2019 20:13 IST

    अगर एक्जिट पोल (Exit Poll) के अनुमान नतीजे में बदलते हैं तो 2014 की तुलना में बीजेपी-शिवसेना का वोट शेयर घटा है, 2014 में बीजेपी को 47 फीसदी जबकि शिवसेना को 37 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट प्राप्त हुआ था.



  • May 19, 2019 20:13 IST

    वहीं 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो आम चुनावों में 48 में से बीजेपी ने 23, शिवसेना ने 18, कांग्रेस ने 2 और एनसीपी को 4 सीटें हासिल हुई थी.



  • Advertisment
  • May 19, 2019 20:13 IST

    वहीं वोट शेयर की बात करें तो एक्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 45 फीसदी, जबकि CONG,NCP, SWP और BVA गठबंधन को 39 फीसदी मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य के खाते में 14 फीसदी और नोटा को 2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.



  • May 19, 2019 20:13 IST

    न्यूजस्टेट के एक्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार 2019 लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर कमल खिल रहा है. एक्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को 33-35 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं CONG,NCP, SWP और BVA गठबंधन को 13 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है.



  • May 19, 2019 20:00 IST

    आईएनएस-C वोटर एग्जिट पोल में तेदेपा को 14 और वाईएसआर को 11 सीट

    लोकसभा चुनाव 2019 में आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू और वाईएसआर कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. आईएएनएस-सीवोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को 14 सीटें मिल सकती हैं जबकि वाईएसआर को 11 सीटें मिलने की संभावना है.



  • May 19, 2019 19:20 IST

    Exit Poll में जानें क्या है विपक्ष का हाल

    आईएएनएस-सीवोटर एक्जिट पोल में UPA को 128, कांग्रेस को 80, RJD को पांच, नेशनल कांफ्रेंस को 3, झारखंड मुक्ति मोर्चा को 5, JD(S) को 3, UDF को 3, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 6, INL को 1, DMK को 22 सीटें मिलने का अनुमान है.



  • May 19, 2019 19:17 IST

    आईएएनएस सीवोटर एक्जिट पोल : NDA को 287, BJP को 236 सीटें

    आईएएनएस-सीवोटर एक्जिट पोल में राजग को 287 सीटें, भाजपा को 236, शिवसेना को 15, जद(यू) एवं लोजपा को 20, बीपीएफ को 1, एनपीपी को 1, एनडीपीपी को 1, शिअद को 1, एसपीएम को 1, अन्नाद्रमुक को 10 एवं एडी को 1 सीट मिलने अनुमान जताया गया है.



  • May 19, 2019 18:38 IST

    2009 में एक्जिट पोल का हाल

    साल 2009 के लोकसभा चुनावों में भी सर्वे करवाने वाली एजेंसियों के दावे फेल साबित हुए थे। एग्जिट पोल में बताया जा रहा था कि चुनाव में यूपीए को 199 और एनडीए को 197 सीटें मिल सकती हैं, लेकिन यूपीए ने 262 सीटें हासिल की थीं। वहीं एनडीए 159 सीटों पर सिमटकर रह गई थी। अधिकतर एग्जिट पोल में कहा गया था कि कांग्रेस वापसी नहीं करेगी, लेकिन कांग्रेस ने फिर सरकार बनाई।



  • May 19, 2019 18:30 IST

    VIP सीटों पर क्या है हाल

    राज्य की मुख्य संसदीय सीटों में चंद्रपुर शामिल है, जहां गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर अपने चौथे कार्यकाल की ओर बढ़ रहे हैं, गढ़चिरौली-चिमूर अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीट नागपुर पर नितिन गडकरी कांग्रेस के नाना पटोले को टक्कर दे रहे हैं. जबकी बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले उत्तर मुंबई पर कांग्रेस ने उर्मिला मातोंडकर को उतारा है.



  • May 19, 2019 18:29 IST

    2014 में एक्जिट पोल का हाल

    2014 के वक्त एग्जिट पोल में कांग्रेस को करीब 100 सीट मिलने का दावा किया गया था, लेकिन कांग्रेस 44 पर सिमट गई। वहीं बीजेपी को अनुमान से परे 282 और एनडीए को 336 सीटें मिलीं थीं। बता दें एजेंसी ने बीजेपी को 291 और एनडीए को 340 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।



  • May 19, 2019 18:28 IST

    2014 में एक्जिट पोल का हाल

    पिछले लोकसभा चुनाव में अधिकतर एग्जिट पोल में दावा किया गया था कि एनडीए, 10 साल से सत्तारूढ़ कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने में सफल होगी। हालांकि एक एजेंसी के अलावा किसी ने बीजेपी की इतनी बड़ी जीत का दावा नहीं किया था। 



  • May 19, 2019 18:22 IST

    2014 लोकसभा चुनाव का एक्जिट पोल अनुमान

    2014 के लोकसभा चुनावों में, टाइम्स नाउ-ओआरजी सर्वेक्षण ने भविष्यवाणी की थी कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 29 सीटें जीतेंगी और कांग्रेस महाराष्ट्र में 19 सीटें जीत सकती है.



  • May 19, 2019 16:35 IST

    2014 लोकसभा चुनाव में सीटों का हाल

    2014 के आम चुनावों में 48 में से बीजेपी ने 23, शिवसेना ने 18, कांग्रेस ने 2 और एनसीपी को 4 सीटें हासिल हुई थी.



  • May 19, 2019 16:33 IST

    महाराष्ट्र में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ था जब नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य सहित 17 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ था। मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर और शिरडी चुनाव के लिए गए।



  • May 19, 2019 16:32 IST

    लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान 23 अप्रैल को कुल 14 लोकसभा सीटें हुईं। उनमें जलगाँव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनंगल शामिल थे।



  • May 19, 2019 16:32 IST

    18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान करने वाली सीटों में बुलदाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर और सोलापुर निर्वाचन क्षेत्र थे। इनमें से ज्यादातर सीटें मराठवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं।



  • May 19, 2019 16:28 IST

    महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र में सभी 7 सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान हुआ था. इनमें से वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर और यवतमाल-वाशिम शामिल है.



  • May 19, 2019 16:27 IST

    चुनाव आयोग ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा की थी जिसके अनुसार देश भर में  7 चरण में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे और इनकी शुरुआत 11 अप्रैल से होकर 19 मई को खत्म होगी. लोकसभा चुनाव का परिणाम 23 मई को घोषित किया जाएगा.



  • May 19, 2019 16:23 IST

    उत्तरप्रदेश में जहां 80 सांसद चुनकर लोकसभा आते हैं वहीं महाराष्ट्र से 48 सांसद आते हैं.



  • May 19, 2019 16:23 IST

    महाराष्ट्र में 11 अप्रैल से विदर्भ के क्षेत्र से मतदान की शुरूआत हुई थी. देश में उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र दूसरा सबसे बड़ा राज्य है जहां से भारी मात्रा में सांसद चुनकर लोक सभा आते हैं.



  • May 19, 2019 16:21 IST

    महाराष्ट्र लोकसभा की बात करें तो यहां पर चुनाव 4 चरणों में हुआ है.



Advertisment