Maharashtra-Goa Election Results: बीजेपी की बढ़त जारी, अन्य पार्टियां अब भी काफी पीछे

दूसरे राज्‍यों समेत महाराष्‍ट्र लोकसभा की सीटों के परिणाम (Maharashtra Election Results) 23 मई को आएंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Maharashtra-Goa Election Results: बीजेपी की बढ़त जारी, अन्य पार्टियां अब भी काफी पीछे

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha 2019) के नतीजे आज जारी हो रहे हैं. देश की 542 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है इनमें महाराष्ट्र सबसे अधिक मायने रखता है. इस राज्य में लोकसभा की 48 सीटें हैं. महाराष्ट्र में सीधा मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) के बीच है. महाराष्ट्र में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरणों में मतदान संपन्‍न हुआ.

Advertisment

दूसरे राज्‍यों समेत महाराष्‍ट्र लोकसभा की सीटों के परिणाम (Maharashtra Election Results) 23 मई को आएंगे. Exit Polls के मुताबिक इस बार भी मोदी सरकार बनती दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं. इनमें अनुसूचित जाति के लिए 5 सीटें और अनुसूचित जनजाति के लिए 4 सीटें आरक्षित हैं. इस बीच तेजी से बदल रुझान तेजी से बदल रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Chunav Results Assembly Election 2019 Common keywords election results 2019 General Election 2019 lok sabha election 2019 lok sabha election results 2019 lok sa Election Results today election rseults 2019 lok sabha election results
      
Advertisment